कौन है दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर
पिछले एक दशक में भारत सहित पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है। इसका फायदा महिला क्रिकेटरों को भी हुआ है। महिला खिलाड़ियों की सैलरी में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा महिलाओं की टी20 लीग्स के जरिए भी प्लेयर्स को मोटा फायदा हो रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?
एलिस पैरी हैं सबसे धनवान
महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा अमीर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी हैं।
इतनी है पैरी की नेट वर्थ
एलिस पैरी की नेट 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 117 करोड़ रुपये के बराबर है।
दुनिया की हैं सबसे खूबसूरत खिलाड़ी
एलिस पैरी दुनिया की सबसे धनवान महिला क्रिकेटर होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर भी हैं।
टी20 लीग्स से करती हैं कमाई
पैरी को टी20 लीग्स में खेलने से मोटी कमाई होती है। बीबीएल से उन्हें 1 लाख डॉलर(लगभग 84 लाख रुपये) की कमाई होती है। आईपीएल में आरसीबी ने उन्हें 1.7 करोड़ की मोटी कीमत पर खरीदा था।
खूबसूरती का मिलता है फायदा
एक शानदार और खूबसूरत क्रिकेटर होने का फायदा एलिस पेरी को खूब मिलता है वो कई कंपनियों के लिए विज्ञापन करती हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया देता है ये सैलरी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से पैरी को सालाना 2 लाख डॉलर(1.67 करोड़ रुपये) बतौर सैलरी मिलते हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited