कौन हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेलकर छा गए

Who Is Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं जिनकी क्षमता का जवाब नहीं। इस कड़ी में सबसे ताजा नाम 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का है। भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीमों के बीच चेन्नई में खेले जा रहे अनाधिकृत टेस्ट मैच में इस युवा बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए ऐसी पारी खेली है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है।

भारतीय अंडर-19 टीम का नया स्टार
01 / 06

भारतीय अंडर-19 टीम का नया स्टार

चेन्नई में भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे अनाधिकृत टेस्ट मैच में एक नया भारतीय स्टार चमका है। इस युवा बल्लेबाज का नाम है वैभव सूर्यवंशी।

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर
02 / 06

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर

चेन्नई में इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीमों के बीच अनाधिकृत टेस्ट मैच शुरू हुआ जिसके पहले दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 293 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद जब भारतीय ओपनर्स उतरे तो उन्होंने कहर बरपा दिया।

वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी
03 / 06

वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ पारी

भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर्स विहान मल्होत्रा ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन असल धमाल मचाया 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने। इन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़ दिया और 62 गेंदों में 104 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।

सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
04 / 06

सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस 13 साल के बल्लेबाज ने कुछ खास रिकॉर्ड बना डाले हैं। वो किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। पेशेवर क्रिकेट में भी ये सबसे युवा खिलाड़ी का सबसे तेज शतक साबित हुआ।

तोड़ चुके हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
05 / 06

तोड़ चुके हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

एक साल पहले ही वैभव सूर्यवंशी 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हुए थे और महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेट अलीमुद्दीन के नाम दर्ज है जिन्होंने 12 साल 73 दिन की उम्र में रणजी डेब्यू किया था।और पढ़ें

बिहार के किसान का बेटा छा गया
06 / 06

बिहार के किसान का बेटा छा गया

वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर से आते हैं। उन्होंने 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। इसके बाद पटना आकर ट्रेनिंग शुरू की और देखते-देखते अलग-अलग स्तर पर कुल 49 शतक जड़ चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited