कौन हैं IPL 2025 में धोनी का ये साथी, जिंदगी में खेला बस 1 मैच

Who Is Vansh Bedi Of CSK: आईपीएल 2025 के लिए जब खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन हुआ, उससे पहले ही 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कई शानदार खिलाड़ियों को रिलीज करके टीम को कमजोर कर दिया था। ऑक्शन के दौरान चेन्नई फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ी खरीदे जिसमें बहुत से ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में फैंस पहली बार सुनेंगे। ऐसा ही एक खिलाड़ी चेन्नई की टीम में शामिल किया गया है, वो भी वैकल्पिक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर। टीम के मुख्य विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनका इस खिलाड़ी पर हाथ जरूर रहेगा। यहां बताते हैं कि कौन है ये क्रिकेटर।

चेन्नई सुपर किंग्स की अनोखी टीम
01 / 07

चेन्नई सुपर किंग्स की अनोखी टीम

हमेशा तो चेन्नई सुपर किंग्स को फैंस खिताब की प्रबल दावेदार टीम के रूप में देखते थे, लेकिन इस बार ये दिग्गज टीम बहुत अनोखी नजर आ रही है जिसने अपने ही कुछ दिलचस्प खिलाड़ियों को खुद से अलग कर दिया। जो खिलाड़ी खरीदे हैं उनमें एक नाम बेहद दिलचस्प हैं और उसके बारे में आपको सब कुछ बताने जा रहे हैं।

IPL 2025 में कैसी है CSK
02 / 07

IPL 2025 में कैसी है CSK

पांच बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर टाइटल की इस दौड़ में उतरने जा रही है। हालांकि पिछले कई सालों की तुलना में उनकी इस बार की टीम सबसे कमजोर नजर आ रही है।

कई गलत फैसले
03 / 07

कई गलत फैसले

फैंस का मानना है कि चेन्नई फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले मिशेल, थीक्षणा, देशपांडे, सैंटनर और दीपक चाहर जैसे अपने कई जमे हुए खिलाड़ियों को जाने दिया जिससे टीम के कोर संयोजन पर गहरा असर पड़ा है।

विकेटकीपर के रूप में दो नाम
04 / 07

विकेटकीपर के रूप में दो नाम

वैसे तो ओपनर डेवॉन कॉनवे भी विकेटकीपिंग करने में सक्षम हैं लेकिन टीम लिस्ट के मुताबिक चेन्नई ने जिन दो विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम में जगह दी है, वो हैं महेंद्र सिंह धोनी और दूसरे हैं वंश बेदी।

कौन हैं वंश बेदी
05 / 07

कौन हैं वंश बेदी

अब सभी के मन में सवाल यही उठ रहा होगा कि आखिरी ये वंश बेदी कौन हैं और अचानक इतने बड़े मंच पर उनको एंट्री कैसे मिली। वंश बेदी 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो दिल्ली से आते हैं। उनको चेन्नई ने आईपीएल नीलामी में 55 लाख रुपये में खरीदा है।

DPL ने दे दी उड़ान
06 / 07

DPL ने दे दी उड़ान

हाल में आयोजित हुई दिल्ली प्रीमियर लीग में वंश बेदी ने कुछ शानदार पारियां खेली थीं, शायद यही वजह रही कि उनको छुपे रुस्तम के रूप में खरीदा गया और अब अब वो चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ हैं और विकेटकीपरों में धोनी के बाद दूसरा विकल्प भी।

सिर्फ 1 मैच वाला खिलाड़ी
07 / 07

सिर्फ 1 मैच वाला खिलाड़ी

वंश बेदी ने अपने पूरे करियर में अब तक अंडर-19 हो या अंदर-23, दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी हो या विजय हजारे ट्रॉफी, कुछ भी नहीं खेला है। उनके करियर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का सिर्फ 1 मैच दर्ज है और उसमें भी उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी, बस एक कैच जरूर लिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited