कौन है यश दयाल, जो बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने को है तैयार

IND vs BAN Test Match, Who is Yash Dayal: बाग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। टीम इंडिया के रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम के ऐलान के बाद से युवा खिलाड़ी यश दयाल की जमकर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि यश दयाल कौन हैं और उनका कैसा प्रदर्शन रहा है।

कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश मुकाबला
01 / 05

कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश मुकाबला

श्रीलंका दौरे के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। लंबे समय आराम करने के बाद टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।

भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका
02 / 05

भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। टीम में रोहित के अलावा यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल को शामिल किया गया है। और पढ़ें

कौन है यश दयाल
03 / 05

कौन है यश दयाल

26 साल के यश दयाल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के हैं। उनको पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि वे बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट में ऐसा है प्रदर्शन
04 / 05

घरेलू क्रिकेट में ऐसा है प्रदर्शन

यश दयाल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मुकाबले में 76 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 लिस्ट-ए में 32 विकेट और 56 टी20 में 53 विकेट ले चुके हैं। वहीं, यश ने फर्स्ट क्लास में एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

आईपीएल में खाए थे लगातार पांच छक्के
05 / 05

आईपीएल में खाए थे लगातार पांच छक्के

यश दयाल के लिए आईपीएल 2023 काफी खराब रहा था। केकेआर के रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे। इसके बाद उनको खूब ट्रोल भी किया गया था। यश अभी तक गुजरात टाइटंस और आरसीबी की ओर से कुल 28 मैच खेले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 28 विकेट चटकाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited