राहुल द्रविड़ को कब और किसने दिया था 'द वॉल' नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की आईपीएल में लंबे अंतराल के बाद वापसी हो गई है। द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन गए हैं। साल 2015 में द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े थे। द्रविड़ की पहचान ऐसे क्रिकेटर की रही है जिसने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया। उन्हें आउट करने में विरोधी गेंदबाजों के पसीने छूट गए। ऐसे में उन्होंने अपने नाम द वॉल को सही साबित किया। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि टीम इंडिया के जैमी को 'द वॉल' नाम किसने दिया।

साल 1997-98 का है किस्सा
01 / 05

साल 1997-98 का है किस्सा

राहुल द्रविड़ को द वॉल नाम एक ऐड शूट के दौरान मिला था। ये ऐड शूट साल 1997-98 में रिबॉक के लिए ऐड एजेंसी लियो ब्रूनेट (Leo Burnett) कंपनी कर रही थी।

प्लेइंग स्टाइल से मैच करता देना था नाम
02 / 05

प्लेइंग स्टाइल से मैच करता देना था नाम

इस दौरान जो खिलाड़ी इस शूट में शामिल थे उन्हें एक निकनेम देना था। जो खिलाड़ी के प्लेइंग स्टाइल से मैच करता हो और उसमें पंच हो।

इसलिए द्रविड़ को मिला द वॉल नाम
03 / 05

इसलिए द्रविड़ को मिला 'द वॉल' नाम

इसी कड़ी में राहुल द्रविड़ को 'द वॉल' नाम दिया गया। क्योंकि वो पिच पर बल्लेबाजी के दौरान विरोधी गेंदबाजों के सामने दीवार की तरह खड़े हो जाते थे। जिसे ढहा पाना मुश्किल होता था।

इन दो लोगों ने दिया था नाम
04 / 05

इन दो लोगों ने दिया था नाम

ऐसे में एड एजेंसी लियो ब्रूनेट के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे नीमा नामचू और नितिन बेरी ने राहुल द्रविड़ को 'द वॉल' नाम दिया। ये नाम प्रशंसकों की जुबान पर चढ़ गया और द्रविड़ के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया।

अन्य खिलाड़ियों को भी मिले थे नाम
05 / 05

अन्य खिलाड़ियों को भी मिले थे नाम

उसी ऐड में मोहम्मद अजहरुद्दीन को द असेसिन (The Assassin)और अनिल कुंबले को द वाइपर (The Viper), जवागल श्रीनाथ को जैवलिन श्रीनाथ (The Javalin) नाम दिया गया था। बाद में लोग इन नामों को भूल गए लेकिन लोगों को याद रहा सिर्फ द वॉल!

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited