IPL में इस विदेशी खिलाड़ी ने जड़ा था पहला शतक, RCB के उड़ा दिए थे होश

​IPL First Century: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 17 साल पूरे हो गए हैं और 18वें सीजन की तैयारियां तेजी से चल रही है। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा जिसे लेकर सभी टीमें एक्शन मोड में हैं। इस टूर्नामेंट में चौको-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है और कई खिलाड़ी शतक भी जड़ देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पहली सेंचुरी किसने जड़ी थी।


01 / 06
Share

आईपीएल में शतकों की झड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग में हमेशा से ही बल्लेबाजों का दबदबा रहा है और वे रनों की बरसात कर अपना सैकड़ा भी पूरा कर लेते हैं। आईपीएल में अभी तक 101 शतक लग चुके हैं। इसकी शुरुआत पहले ही मुकाबले से हो गई थी।​

02 / 06
Share

विराट कोहली जड़ चुके सबसे ज्यादा शतक

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चेज मास्टर विराट कोहली सबसे आगे हैं। कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में 8 शतक जड़ चुके हैं।​

03 / 06
Share

शुभमन गिल ने जड़ा 100वां शतक

​आईपीएल में शतकों का सैकड़ा पूरा करने वाला खिलाड़ी शुभमन गिल था जिसने 6 मई 2024 को इस टूर्नामेंट के इतिहास का 100वां शतक जड़ा।​

04 / 06
Share

इस खिलाड़ी ने जड़ा था पहला शतक

​आईपीएल के इतिहास में पहला शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम ने जड़ा था। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में 158 रन बनाकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था।​

05 / 06
Share

चौकों-छक्कों की लगा दी थी झड़ी

​ब्रेंडन मैक्कुलम ने केवल 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे और कई सालों तक सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम रखा था।​

06 / 06
Share

आरसीबी को मिली थी करारी हार

​आईपीएल के पहले मैच में केकेआर ने मेक्कुलम की पारी की बदौलत 222 रन बनाए थे इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम केवल 82 रन बना पाई थी और 140 रनों से हार गई थी।​