IPL ऑक्शन में RCB द्वारा खरीदा गया पहला खिलाड़ी कौन था?
Royal Challengers Bangalore first player: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स की टीम एक बार फिर से चर्चाओं में है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आरसीबी ने हर ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा है लेकिन क्या आप जानते हैं टीम का पहला प्लेयर
कोहली नहीं थे टीम के पहले खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जब भी नाम आता है तो उनके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की चर्चाएं होने लग जाती है। आरसीबी ने कोहली को 2008 में ही खरीद लिया था। कई फैंस का मानना है कि विराट ही टीम के पहले प्लेयर होंगे लेकिन ऐसा नहीं है।
ऑक्शन से पहले ही शामिल हो गए थे द्रविड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आइकन प्लेयर के रुप में राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2008 ऑक्शन से पहले ही सामिल कर लिया था।
इस खिलाड़ी के लिए लगाई थी बोली
आरसीबी के मालिक विजय माल्या ने आईपीएल निलामी में सबसे पहले अनिल कुंबले के लिए बोली लगाई थी और वे ही टीम के पहले खरीदे गए खिलाड़ी भी बन गए।
बेस प्राइज पर बिक गए थे अनिल कुंबले
अनिल कुंबले को आरसीबी ने उनके बेस प्राइज 60 लाख पर खरीद लिया था।
अनिल कुंबले का ऐसा रहा प्रदर्शन
अनिल कुंबले ने आरसीबी के लिए 42 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6.58 की इकोनॉमी से 42 विकेट भी झटके।
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
राशा थड़ानी का ये रूप देख चिल्लाते फिरेंगे Uyi Amma, तीसरा फोटो देख भूल बैठेंगे रवीना को भी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited