IPL ऑक्शन में RCB द्वारा खरीदा गया पहला खिलाड़ी कौन था?

​Royal Challengers Bangalore first player: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स की टीम एक बार फिर से चर्चाओं में है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आरसीबी ने हर ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा है लेकिन क्या आप जानते हैं टीम का पहला प्लेयर


01 / 05
Share

कोहली नहीं थे टीम के पहले खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का जब भी नाम आता है तो उनके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की चर्चाएं होने लग जाती है। आरसीबी ने कोहली को 2008 में ही खरीद लिया था। कई फैंस का मानना है कि विराट ही टीम के पहले प्लेयर होंगे लेकिन ऐसा नहीं है।​

02 / 05
Share

ऑक्शन से पहले ही शामिल हो गए थे द्रविड़

​रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आइकन प्लेयर के रुप में राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2008 ऑक्शन से पहले ही सामिल कर लिया था।​

03 / 05
Share

इस खिलाड़ी के लिए लगाई थी बोली

​आरसीबी के मालिक विजय माल्या ने आईपीएल निलामी में सबसे पहले अनिल कुंबले के लिए बोली लगाई थी और वे ही टीम के पहले खरीदे गए खिलाड़ी भी बन गए।​

04 / 05
Share

बेस प्राइज पर बिक गए थे अनिल कुंबले

अनिल कुंबले को आरसीबी ने उनके बेस प्राइज 60 लाख पर खरीद लिया था।​

05 / 05
Share

अनिल कुंबले का ऐसा रहा प्रदर्शन

अनिल कुंबले ने आरसीबी के लिए 42 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6.58 की इकोनॉमी से 42 विकेट भी झटके।​