भारत-बांग्लादेश टेस्ट इतिहास में किसका पलड़ा भारी, कौन कितने मैच जीता
IND vs BAN Test Stats: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच जल्द टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज पर सबकी नजरें रहने वाली हैं क्योंकि हाल ही में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को मात दी है। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले जान लेते हैं कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसका पलड़ा भारी रहा है।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024
आगामी 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा।
पाकिस्तान को हराकर आ रही है बांग्लादेश
टीम इंडिया बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।
भारत-बांग्लादेश के बीच कितने टेस्ट मैच हुए
टेस्ट इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच किसका पलड़ा भारी रहा है इन आंकड़ों पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। अगर मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच साल 2000 से अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं।
किसने जीते कितने मैच
इन दोनों टीमों के बीच पिछले 24 सालों में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में अब तक बांग्लादेश एक भी मुकाबला जीतने में सफल नहीं रहा है। इन 13 मुकाबलों में भारत ने 11 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
पिछली सीरीज में क्या रहा था नतीजा
भारत-बांग्लादेश के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज का आयोजन बांग्लादेश की जमीन पर 2022 में हुआ था। उस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited