भारत-बांग्लादेश टेस्ट इतिहास में किसका पलड़ा भारी, कौन कितने मैच जीता
IND vs BAN Test Stats: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच जल्द टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज पर सबकी नजरें रहने वाली हैं क्योंकि हाल ही में बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तान को मात दी है। भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले जान लेते हैं कि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसका पलड़ा भारी रहा है।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024
आगामी 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा।और पढ़ें
पाकिस्तान को हराकर आ रही है बांग्लादेश
टीम इंडिया बांग्लादेश की टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को उसी की जमीन पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।और पढ़ें
भारत-बांग्लादेश के बीच कितने टेस्ट मैच हुए
टेस्ट इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच किसका पलड़ा भारी रहा है इन आंकड़ों पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। अगर मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच साल 2000 से अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं।और पढ़ें
किसने जीते कितने मैच
इन दोनों टीमों के बीच पिछले 24 सालों में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में अब तक बांग्लादेश एक भी मुकाबला जीतने में सफल नहीं रहा है। इन 13 मुकाबलों में भारत ने 11 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।और पढ़ें
पिछली सीरीज में क्या रहा था नतीजा
भारत-बांग्लादेश के बीच आखिरी बार टेस्ट सीरीज का आयोजन बांग्लादेश की जमीन पर 2022 में हुआ था। उस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।और पढ़ें
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited