बेन स्टोक्स की क्यों नहीं हुई इंग्लैंड की ODI टीम में वापसी

Ben Stokes Fitness: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। हर किसी की नजर टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम में वापसी पर टिकी थी। स्टोक्स ने भी बैंडम मैकुलम के सीमित ओवरों की टीम का हेड कोच बनने के बाद वापसी की इच्छा जताई थी। लेकिन जब इंग्लैंड की टीम का ऐलान हुआ तो स्टोक्स का नाम नदारत था। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता था कि स्टोक्स को मौका क्यों नहीं मिला। लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है।

चोटिल हैं बेन स्टोक्स
01 / 05

चोटिल हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

जांघ की मांसपेशियों में आया खिंचाव
02 / 05

जांघ की मांसपेशियों में आया खिंचाव

बेन स्टोक्स के बांए पैर के हैमिस्टैंग में तीसरे टेस्ट के दौरान खिंचाव आ गया था। इसी वहज से उन्हें मैच के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा था। जांच में पता चला है कि चोट गंभीर है।

जनवरी में होगी सर्जरी
03 / 05

जनवरी में होगी सर्जरी

बेन स्टोक्स की जांघ की मांसपेशी की सर्जरी जनवरी में होगी। सर्जरी के बाद वो तीन महीने तक किसी भी तरीके की क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उन्हें ऑपरेशन के बाद रिहैब से गुजरना होगा।

इसी वजह से नहीं हुआ चयन
04 / 05

इसी वजह से नहीं हुआ चयन

भले ही स्टोक्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुने जाने को लेकर ईसीबी ने कोई कारण नहीं बताया है लेकिन चोट की उनकी राह का रोड़ा बन गई।

22 मई को है इंग्लैंड का अगला टेस्ट
05 / 05

22 मई को है इंग्लैंड का अगला टेस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगला टेस्ट मैच 22 मई, 2025 को ट्रेंट ब्रिज में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। ऐसे में स्टोक्स को इंग्लैंड के लिए टीम में वापसी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited