बेन स्टोक्स की क्यों नहीं हुई इंग्लैंड की ODI टीम में वापसी

Ben Stokes Fitness: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। हर किसी की नजर टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम में वापसी पर टिकी थी। स्टोक्स ने भी बैंडम मैकुलम के सीमित ओवरों की टीम का हेड कोच बनने के बाद वापसी की इच्छा जताई थी। लेकिन जब इंग्लैंड की टीम का ऐलान हुआ तो स्टोक्स का नाम नदारत था। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता था कि स्टोक्स को मौका क्यों नहीं मिला। लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है।

01 / 05
Share

चोटिल हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

02 / 05
Share

जांघ की मांसपेशियों में आया खिंचाव

बेन स्टोक्स के बांए पैर के हैमिस्टैंग में तीसरे टेस्ट के दौरान खिंचाव आ गया था। इसी वहज से उन्हें मैच के दौरान मैदान से बाहर जाना पड़ा था। जांच में पता चला है कि चोट गंभीर है।

03 / 05
Share

जनवरी में होगी सर्जरी

बेन स्टोक्स की जांघ की मांसपेशी की सर्जरी जनवरी में होगी। सर्जरी के बाद वो तीन महीने तक किसी भी तरीके की क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उन्हें ऑपरेशन के बाद रिहैब से गुजरना होगा।

04 / 05
Share

इसी वजह से नहीं हुआ चयन

भले ही स्टोक्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुने जाने को लेकर ईसीबी ने कोई कारण नहीं बताया है लेकिन चोट की उनकी राह का रोड़ा बन गई।

05 / 05
Share

22 मई को है इंग्लैंड का अगला टेस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगला टेस्ट मैच 22 मई, 2025 को ट्रेंट ब्रिज में जिंबाब्वे के खिलाफ खेलना है। ऐसे में स्टोक्स को इंग्लैंड के लिए टीम में वापसी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।