कुछ गेंदबाज एक जूता फाड़कर बॉलिंग क्यों करते हैं, ये हैं कारण

क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी अपने-अपने विभाग के अनुसार खुद को तैयार करते हैं। जैसे एक बल्लेबाज अपनी जरूरत के हिसाब से बल्ला बदलता रहता है, कुछ फील्डर हाथों में पट्टी बांधते हैं ताकि गेंद की रफ्तार अपने हाथों में झेल सकें। वैसे ही कुछ तेज गेंदबाज भी एक पैंतरा अपनाते हैं जब वो मैदान पर उतरते हैं। वो अपने एक जूते के आगे के हिस्से को फाड़ देते हैं। क्या है इसकी प्रमुख वजह, यहां हम आपको बताएंगे।

एक जूता फटा हुआ
01 / 05

एक जूता फटा हुआ

आपने अगर गौर से देखा हो तो कुछ तेज गेंदबाज अपने एक जूते के आगे का हिस्सा फाड़ देते हैं। उसे गोलाई में चीर दिया जाता है। बहुत से लोग इसकी वजह जानते भी होंगे लेकिन कुछ के लिए अब भी ये पहेली ही है।

खुद से करते हैं ये काम
02 / 05

खुद से करते हैं ये काम

बहुत से तेज गेंदबाजों को देखा गया है कि वे मैदान पर ही इस काम में जुट जाते हैं और ब्लेड या किसी धारदार वस्तु के जरिए एक जूते के आगे का छोटा सा हिस्सा काट देते हैं जब तक आर-पार दिखने ना लगे।

ये है कारण
03 / 05

ये है कारण

दरअसल, एक तेज गेंदबाज जब पूरी रफ्तार से दौड़कर गेंद करने आता है तब वो गेंद फेंकते समय कुछ हद तक हवा में उछल जाता है। उसके बाद जिस पैर से उसने उछाल लिया होता है और जो पैर रफ्तार के साथ बाद में जमीन पर नीचे आने वाला होता है, उस एक जूते का आगे का हिस्सा काट दिया जाता है, ताकि पैर के सबसे बड़े अंगूठे पर इसका जोर ना पड़े और उसकी वजह से रफ्तार में कमी ना आए।और पढ़ें

अब रेडीमेड भी मौजूद
04 / 05

अब रेडीमेड भी मौजूद

एक समय था जब बल्लेबाज खुद से इस प्रक्रिया को अंजाम दिया करते थे, लेकिन समय बीता और आधुनिकता के इस दौर में सब कुछ बाजार में उपलब्ध है या बनवाया जा सकता है। अब ऐसे जूते क्रिकेटर्स को बने-बनाए उपलब्ध करा दिए जाते हैं।

रफ्तार के सौदागर
05 / 05

रफ्तार के सौदागर

आमतौर पर जूते में ऐसा बदलाव करने की प्रक्रिया टी20 क्रिकेट में कम देखी जाती है, वनडे क्रिकेट में उससे ज्यादा और सबसे ज्यादा ऐसा टेस्ट क्रिकेट में देखा गया है क्योंकि वहां 5 दिवसीय मैच में एक गेंदबाज को दिन में असीमित ओवर भी फेंकने पड़ सकते हैं और ऐसे में पैर पर दबाव ज्यादा बढ़ता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited