चाहकर भी धोनी नहीं बन सकते टीम इंडिया के हेड कोच

MS Dhoni: वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर हैं। टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन ने उनके कोचिंग पर सवाल उठाया है। ऐसे में फैंस को लगता है कि धोनी को भी टीम इंडिया का कोच बनना चाहिए, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। धोनी चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते इसके पीछे ये कारण हैं।

3 आईसीसी ट्रॉफी
01 / 05

3 आईसीसी ट्रॉफी

एमएस धोनी तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर यह इतिहास रचा था।

चैंपियंस ट्रॉफी में मेंटॉर की मांग
02 / 05

चैंपियंस ट्रॉफी में मेंटॉर की मांग

कोच के तौर पर गौतम गंभीर का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के साथ मेंटॉर के तौर पर जुड़ सकते हैं। उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी बतौर मेंटॉर काम किया था।

क्या धोनी बन सकते हैं कोच
03 / 05

क्या धोनी बन सकते हैं कोच

फैंस को लगता है कि एमएस धोनी अच्छे कोच बन सकते हैं, लेकिन क्या यह संभव है कि एमएस धोनी टीम इंडिया के हेड कोच बन जाएं तो जवाब है नहीं। फिलहाल ऐसा नहीं हो सकता है।

चाहकर भी नहीं बन सकते कोच
04 / 05

चाहकर भी नहीं बन सकते कोच

एमएस धोनी चाहकर भी टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बन सकते। दरअसल वह कोच बनने के लिए फिलहाल अयोग्य हैं क्योंकि वह एक एक्टिव खिलाड़ी हैं और कोई एक्टिनव खिलाड़ी कोच नहीं बन सकता है।

कोचिंग के लिए छोड़ना होगा सीएसके
05 / 05

कोचिंग के लिए छोड़ना होगा सीएसके

एमएस धोनी आईपीएल 2025 में एक बार फिर सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे। अगर उन्हें भविष्य में टीम इंडिया का हेड कोच बनना है जिसकी संभावना बेहद कम है तो पहले खेलना छोड़ना होगा। वैसे गंभीर का कार्यकाल 2027 तक का है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited