नीरज चोपड़ा को भारत लौटने में होगी एक महीने की देरी, जानिए कारण
भारत को बैक टू बैक मेडल दिलवाने नीरज चोपड़ा को पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है, लेकिन स्टार जैवलिन थ्रोअर को स्वदेश लौटने में वक्त लगेगा। नीरज के भारत लौटने में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है।
देशवासियों को करना होगा इंतजार
पेरिस ओलंपिक में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को देखने का इंतजार बढ़ गया है। ओलंपिक तो खत्म हो गया है, लेकिन उनके स्वदेश वापसी में वक्त लग सकता है। यह इंतजार कम से कम एक महीने का हो सकता है।
नीरज ने लगाया था सिल्वर पर निशाना
पेरिस ओलंपिक की बात करें तो नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर भारत के लिए सिल्वर मेडल सुनिश्चित कर दिया था। उनका 5 थ्रो फाउल रहा था।
पाकिस्तान के अरशद ने जीता गोल्ड
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
इंजरी से जूझ रहे थे नीरज
सिल्वर जीतने के बाद नीरज ने खुलासा किया था कि जब वह भाला फेंक रहे थे तो उनका 60-70 प्रतिशत ध्यान अपनी चोट पर था। यही कारण है कि वह ज्यादा दूर भाला नहीं फेंक पाए और अपने गोल्ड को डिफेंड नहीं कर पाए।
पेरिस से जर्मनी जाएंगे नीरज
नीरज, पेरिस से स्वदेश नहीं लौटेंगे। वह अपनी चोट की सर्जरी कराएं या नहीं इसके लिए डॉक्टर से परामर्श लेने जर्मनी जाएंगे। यही कारण है कि उनके स्वदेश लौटने में देरी हो सकती है।
क्लोज रिलेटिव ने किया खुलासा
नीरज अपनी ग्रोइन की चोट की सर्जरी कराने के बारे में विचार कर रहे हैं जो पिछले कुछ वर्षों से उन्हें परेशान कर रही है। उनके पारिवारिक सूत्र ने बताया कि वह अगले डेढ़ महीने तक भारत नहीं लौटेंगे।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited