मैदान में क्यों नहीं आया ये भारतीय खिलाड़ी, यहां ऑस्ट्रेलिया ले जाने की बात हो रही है

India vs Australia Test Series Squad: आगामी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अब उस मोड़ पर है जहां भारतीय चयनकर्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम चुनने के करीब हैं। ऐसे में एक नाम चर्चा में है जिसको ऑस्ट्रेलिया ले जाने की तैयारी है, लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए इस धुरंधर को अचानक मैदान छोड़ना पड़ा। क्या है इसकी वजह, कौन है ये खिलाड़ी और क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं।

टीम इंडिया के सेलेक्शन की तैयारी
01 / 06

टीम इंडिया के सेलेक्शन की तैयारी

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेली जानी है जिसके लिए एक ज्यादा संख्या वाली भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। भारतीय सेलेक्शन कमिटी अपना काम लगभग पूरा कर चुकी है और कुछ अंतिम नाम जोड़ने बाकी होंगे क्योंकि सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है और उससे काफी पहले टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।और पढ़ें

प्रसिद्ध कृष्णा का नाम चर्चा में
02 / 06

प्रसिद्ध कृष्णा का नाम चर्चा में

भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा फिटनेस हासिल करने के बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वो हमेशा से भारतीय कप्तान, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की नजर में टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखे गए हैं और खबरों के मुताबिक उनको ऑस्ट्रेलिया ले जाने की तैयारी भी है। खासतौर पर मोहम्मद शमी की फिटनेस चिंता का विषय है इसलिए प्रसिद्ध का जाना तय है।और पढ़ें

मैदान में नहीं आए प्रसिद्ध कृष्णा
03 / 06

मैदान में नहीं आए प्रसिद्ध कृष्णा

कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा मैदान में ही नहीं आए। इंदौर में मैच के पहले दिन उनको दौड़ने में थोड़ी दिक्कत महसूस हुई थी, दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हुआ और तीसरे दिन वो बाहर ही रहे जिससे उनके चोटिल होने की चिंता बढ़ गई है।

8 महीने बाद की है वापसी
04 / 06

8 महीने बाद की है वापसी

आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा चोट से ठीक होकर 8 महीने बाद मैदान में लौटे हैं। उनसे चयनकर्ताओं को काफी उम्मीदें हैं इसलिए इतने लंबे समय बाद लौटने के बावजूद उनको भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के रिजर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

प्रसिद्ध कृष्णा का करियर
05 / 06

प्रसिद्ध कृष्णा का करियर

इस लंबे कद के तेज गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे। लेकिन चोटिल होने के कारण वो काफी समय से बाहर रहने पर मजबूर हो गए। पिछले 4 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उन्होंने अच्छी रफ्तार दिखाई है इसलिए सबकी उन पर नजर थी।

विराट ने बताया था टीम इंडिया का भविष्य
06 / 06

विराट ने बताया था टीम इंडिया का भविष्य

कुछ साल पहले विराट कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की थी और इस तेज गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य बताया था। वो 17 वनडे मैचों में 29 विकेट, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8 विकेट और 18 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 64 विकेट ले चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited