मैदान में क्यों नहीं आया ये भारतीय खिलाड़ी, यहां ऑस्ट्रेलिया ले जाने की बात हो रही है

India vs Australia Test Series Squad: आगामी 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया अब उस मोड़ पर है जहां भारतीय चयनकर्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम चुनने के करीब हैं। ऐसे में एक नाम चर्चा में है जिसको ऑस्ट्रेलिया ले जाने की तैयारी है, लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए इस धुरंधर को अचानक मैदान छोड़ना पड़ा। क्या है इसकी वजह, कौन है ये खिलाड़ी और क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं।

01 / 06
Share

टीम इंडिया के सेलेक्शन की तैयारी

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज खेली जानी है जिसके लिए एक ज्यादा संख्या वाली भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। भारतीय सेलेक्शन कमिटी अपना काम लगभग पूरा कर चुकी है और कुछ अंतिम नाम जोड़ने बाकी होंगे क्योंकि सीरीज 22 नवंबर से शुरू हो रही है और उससे काफी पहले टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।

02 / 06
Share

प्रसिद्ध कृष्णा का नाम चर्चा में

भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा फिटनेस हासिल करने के बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वो हमेशा से भारतीय कप्तान, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की नजर में टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखे गए हैं और खबरों के मुताबिक उनको ऑस्ट्रेलिया ले जाने की तैयारी भी है। खासतौर पर मोहम्मद शमी की फिटनेस चिंता का विषय है इसलिए प्रसिद्ध का जाना तय है।

03 / 06
Share

मैदान में नहीं आए प्रसिद्ध कृष्णा

कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा मैदान में ही नहीं आए। इंदौर में मैच के पहले दिन उनको दौड़ने में थोड़ी दिक्कत महसूस हुई थी, दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हुआ और तीसरे दिन वो बाहर ही रहे जिससे उनके चोटिल होने की चिंता बढ़ गई है।

04 / 06
Share

8 महीने बाद की है वापसी

आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा चोट से ठीक होकर 8 महीने बाद मैदान में लौटे हैं। उनसे चयनकर्ताओं को काफी उम्मीदें हैं इसलिए इतने लंबे समय बाद लौटने के बावजूद उनको भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के रिजर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई है।

05 / 06
Share

प्रसिद्ध कृष्णा का करियर

इस लंबे कद के तेज गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे। लेकिन चोटिल होने के कारण वो काफी समय से बाहर रहने पर मजबूर हो गए। पिछले 4 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में उन्होंने अच्छी रफ्तार दिखाई है इसलिए सबकी उन पर नजर थी।

06 / 06
Share

विराट ने बताया था टीम इंडिया का भविष्य

कुछ साल पहले विराट कोहली ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की थी और इस तेज गेंदबाज को भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य बताया था। वो 17 वनडे मैचों में 29 विकेट, 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 8 विकेट और 18 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 64 विकेट ले चुके हैं।