IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स में तकरार, अचानक कोर्ट पहुंची प्रीति जिंटा

​Preity Zinta court against PBKS Co Owner: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले जहां सारी टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की चर्चाओं में व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम के मालिकों के बीच ही बड़ा टकराव हो गया है। मामला बढ़ता जा रहा है और अब ये कोर्ट तक पहुंच गया है।


01 / 05
Share

​पंजाब किंग्स की सह- मालकिन हैं प्रीति जिंटा

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पुरानी टीमों में से एक पंजाब किंग्स में चार लोगों की हिस्सेदारी है। जिसमें मुख्य हिस्सा मोहित बर्मन के पास है वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी सह-मालकिन हैं। ये दोनों सालों से टीम को साथ में चला रहे हैं। हालांकि अब मामला बिगड़ता नजर आ रहा है।​

02 / 05
Share

प्रीति जिंटा पहुंची कोर्ट

​रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा ने कथित तौर पर पंजाब किंग्स के सह-मालिक मोहित बर्मन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है ताकि उन्हें अपने शेयर अन्य निवेशकों को बेचने से रोका जा सके। अभिनेत्री, जो पंजाब किंग्स में 23 प्रतिशत की हिस्सेदारी भी रखती हैं उन्होंने चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में अपील दायर की है।​

03 / 05
Share

शेयर बेचना चाहते हैं मोहित बर्मन

​क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा सह-मालिक मोहित बर्मन को अपने शेयर किसी अन्य पार्टी को बेचने से रोकना चाहती हैं। मोहित 48 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चार मालिकों में सबसे बड़े शेयरधारक हैं और रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वह अपनी 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।​

04 / 05
Share

इसीलिए नाराज हैं प्रीति जिंटा

​क्रिकबज के अनुसार, यदि कोई सह-मालिक आईपीएल टीम में अपनी हिस्सेदारी बेचने का इरादा रखता है, तो उसे पहले मौजूदा प्रमोटरों को सूचित करना चाहिए और आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो बर्मन ने प्रमोटरों की परमिशन नहीं ली है।​

05 / 05
Share

आईपीएल की सबसे फिसड्डी टीमों में पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे असंगत टीमों में से एक रही है। वे उन तीन टीमों में से एक हैं जिन्होंने अपनी स्थापना के बाद से कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। ट्रेवर बेलिस के जाने के बाद पंजाब किंग्स को कोच की भी सख्त जरूरत है।​