रोहित शर्मा टीम से बाहर हुए लेकिन विराट क्यों नहीं, पिछले साल ऐसे थे दोनों के आंकड़े
Rohit Sharma Vs Virat Kohli Stats: भारत-ऑस्ट्रेलिया पांचवें टेस्ट मैच के लिए जो भारतीय प्लेइंग-11 खेलने उतरी उसमें कप्तान रोहित शर्मा नदारद थे। लगातार फ्लॉप होने के बाद रोहित ने दबाव में ये फैसला खुद लिया या टीम प्रबंधन ने उन्हें बाहर रखा, ये अभी पक्का नहीं है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर रोहित शर्मा ही क्यों? टीम के कुछ और खिलाड़ी भी ऐसे हैं जिन्होंने लगातार असफलताओं का सामना किया है, फिर भी वो लंबे समय से टीम में बने रहे हैं। इनमें सबसे ऊपर नाम विराट कोहली का आता है। अगर पर्थ टेस्ट में लगाए गए एक शतक को छोड़ दें तो उससे पहले या उसके बाद विराट भी उतना ही असफल साबित हुए हैं। सबसे हैरानी तो आपको जानकर होगी, जब आप देखेंगे इन दोनों के टेस्ट व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले साल के आंकड़े।
किसको होना चाहिए था बाहर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच का आगाज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। साल 2025 के इस पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला। कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 से बाहर हैं। सवाल यही है कि किसको होना चाहिए था बाहर, आइए आंकड़ों से आपको बताते हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में चल रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरे जोश के साथ उतरी हैं। ऑस्ट्रेलिया को एक जीत चाहिए सीरीज 3-1 से जीतने के लिए। वहीं भारत को ये मैच जीतना होगा अगर सीरीज ड्रॉ करानी है WTC फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखनी हैं।
भारत की प्लेइंग-11 से रोहित गायब
फैंस को सुबह तब करारा झटका लगा जब भारत की प्लेइंग-11 से टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा गायब नजर आए। लगातार खराब पारियों के बाद अब उनको इस मैच के लिए ड्रॉप किया गया है। लेकिन क्या सिर्फ रोहित इस फैसले के हकदार थे, विराट क्यों नहीं? साल 2024 में इन दोनों दिग्गजों के टेस्ट क्रिकेट व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़ों को एक बार आप भी देख लीजिए।
रोहित शर्मा के पिछले साल टेस्ट में आंकड़े
रोहित शर्मा ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मुकाबले खेले, जिस दौरान 26 पारियों में उन्होंने 619 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले और एक बार वो नॉटआउट भी रहे।
विराट कोहली के पिछले साल टेस्ट में आंकड़े
जबकि विराट कोहली ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट के 10 मैचों की 19 पारियों में कुल 417 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पूरे साल सिर्फ 1 शतक लगाया और 1 अर्धशतक जड़ा, जो रोहित शर्मा की तुलना में कम हैं।
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित
अगर 2024 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रोहित शर्मा के आंकड़े जोड़े जाएं तो उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 को मिलाकर 1154 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए। अब आपको 2024 में विराट के अंतरराष्ट्रीय रन भी दिखा देते हैं।
2024 में विराट के अंतरराष्ट्रीय रन
पिछले साल भी विराट कोहली का बल्ला शांत ही नजर आया था। उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 655 रन ही बनाए थे। जबकि रोहित शर्मा कैलेंडर वर्ष में एक बार फिर हजार का आंकड़ा पार करने में सफल हुए थे। लेकिन फिर भी संन्यास की चर्चा रोहित को लेकर हो रही है, विराट की नहीं।
अभिषेक बच्चन ने लाल आंखें दिखाकर उगला उजड़े परिवार का सच, ऐश्वर्या राय की पहनायी अंगूठी दिखाकर बोले 'सॉरी मैडम...'
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी
साउथ अफ्रीका क्रिकेट का गेम चेंजर बना यह खिलाड़ी
IPL 2025 का पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, जान लें कारण
सचिन से लेकर गिल तक ये हैं क्रिकेट की दुनिया के टोटका 'किंग'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited