पाकिस्तान की टेस्ट टीम से क्यों हुई शाहीन अफरीदी की छुट्टी, सामने आई वजह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से हार के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया। पहले यह माना जा रहा था कि शाहीन को बेटे के जन्म के बाद छुट्टी दी गई है लेकिन हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने यह साफ कर दिया कि शाहीन छुट्टी पर नहीं गए हैं उन्हें ड्रॉप किया गया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट गलियारों में इस निर्णय को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

हार के लिए अकेले शाहीन नहीं हैं जिम्मेदार
01 / 05

हार के लिए अकेले शाहीन नहीं हैं जिम्मेदार

ऐसे में पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले अहमद शहजाद ने शाहीन को टीम से बाहर किए जाने के निर्णय की आलोचना करते हुए टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों पर भी भड़ास निकाली है। शहजाद का मानना है कि क्या पाकिस्तान की हार के लिए शाहीन अकेले जिम्मेदार नहीं हैं।

बाबर को भी दिखाएं बाहर का रास्ता
02 / 05

बाबर को भी दिखाएं बाहर का रास्ता

शहजाद का मानना है कि टीम की हार के लिए शाहीन के साथ-साथ बाबर आजम और सैम अयूब जैसे खिलाड़ी भी जिम्मेदार है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी खराब रहा है। अगर टीम की सर्जरी हो रही है तो इन खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।

रावलपिंडी में दो विकेट चटका सके शाहीन
03 / 05

रावलपिंडी में दो विकेट चटका सके शाहीन

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में शाहीन शाह अफरीदी पहली पारी में 30 ओवर में 88 रन देकर केवल 2 विकेट अपने नाम कर सके। उन्होंने मेहदी हसन मिराज और हसन महमूद को पवेलियन वापस भेजा।

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर
04 / 05

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर

शहजाद ने शाहीन को बाहर किए जाने की वजह पर चर्चा करते हुए कहा, शाहीन को टीम से बाहर किए जाने की वजह उनका प्रदर्शन बना। शाहीन जब टीम में आए थे तब लोगों को लगा की पाकिस्तान को एक जबरदस्त गेंदबाज मिल गया है जो लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए खेलेगा। शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी खासी सफलता मिली। खासकर पहले ओवर में गेंद को अंदर की ओर लाते और बल्लेबाज के डिफेंस को नाकाम कर देते। इसी खास वजह से उन्होंने शोहरत और पूरी दुनिया में कामयाबी मिली।

चोट से वापसी के बाद नहीं बिखेर पाए पुरानी चमक
05 / 05

चोट से वापसी के बाद नहीं बिखेर पाए पुरानी चमक

शहजाद ने आगे कहा, लेकिन जब से शाहीन ने चोट से वापसी की है उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। देखते देखते उनकी पहले ओवर में विकेट चटकाने की खूबी छिन गई और उनके पेस में भी तेजी से गिरावट आई है। कुल मिलाकर वो जितनी तेजी से ऊपर चढ़े उतनी ही तेजी से नीचे भी आए। टीम से बाहर होने की वजह उनका प्रदर्शन ही बना।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited