पाकिस्तान की टेस्ट टीम से क्यों हुई शाहीन अफरीदी की छुट्टी, सामने आई वजह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से हार के बाद तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया। पहले यह माना जा रहा था कि शाहीन को बेटे के जन्म के बाद छुट्टी दी गई है लेकिन हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने यह साफ कर दिया कि शाहीन छुट्टी पर नहीं गए हैं उन्हें ड्रॉप किया गया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट गलियारों में इस निर्णय को लेकर बहस छिड़ी हुई है।

01 / 05
Share

हार के लिए अकेले शाहीन नहीं हैं जिम्मेदार

ऐसे में पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले अहमद शहजाद ने शाहीन को टीम से बाहर किए जाने के निर्णय की आलोचना करते हुए टीम के अन्य सीनियर खिलाड़ियों पर भी भड़ास निकाली है। शहजाद का मानना है कि क्या पाकिस्तान की हार के लिए शाहीन अकेले जिम्मेदार नहीं हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

बाबर को भी दिखाएं बाहर का रास्ता

शहजाद का मानना है कि टीम की हार के लिए शाहीन के साथ-साथ बाबर आजम और सैम अयूब जैसे खिलाड़ी भी जिम्मेदार है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी खराब रहा है। अगर टीम की सर्जरी हो रही है तो इन खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।और पढ़ें

03 / 05
Share

रावलपिंडी में दो विकेट चटका सके शाहीन

बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में शाहीन शाह अफरीदी पहली पारी में 30 ओवर में 88 रन देकर केवल 2 विकेट अपने नाम कर सके। उन्होंने मेहदी हसन मिराज और हसन महमूद को पवेलियन वापस भेजा।और पढ़ें

04 / 05
Share

खराब प्रदर्शन की वजह से हुए बाहर

शहजाद ने शाहीन को बाहर किए जाने की वजह पर चर्चा करते हुए कहा, शाहीन को टीम से बाहर किए जाने की वजह उनका प्रदर्शन बना। शाहीन जब टीम में आए थे तब लोगों को लगा की पाकिस्तान को एक जबरदस्त गेंदबाज मिल गया है जो लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए खेलेगा। शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी खासी सफलता मिली। खासकर पहले ओवर में गेंद को अंदर की ओर लाते और बल्लेबाज के डिफेंस को नाकाम कर देते। इसी खास वजह से उन्होंने शोहरत और पूरी दुनिया में कामयाबी मिली। और पढ़ें

05 / 05
Share

चोट से वापसी के बाद नहीं बिखेर पाए पुरानी चमक

शहजाद ने आगे कहा, लेकिन जब से शाहीन ने चोट से वापसी की है उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। देखते देखते उनकी पहले ओवर में विकेट चटकाने की खूबी छिन गई और उनके पेस में भी तेजी से गिरावट आई है। कुल मिलाकर वो जितनी तेजी से ऊपर चढ़े उतनी ही तेजी से नीचे भी आए। टीम से बाहर होने की वजह उनका प्रदर्शन ही बना।और पढ़ें