इस वजह से भारतीय टीम के कोच नहीं बनना चाहते वीरेंद्र सहवाग

​Virender Sehwag on team india head coach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की ही तरह अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। सहवाग हर मुद्दें पर सटीक राय रखते हैं और कई बार विवादों में भी फंस जाते हैं। इसी बीच उनका एक और बेबाक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया है कि वे भारत के हेड कोच क्यों नहीं बनना चाहते हैं।


भारत के दिग्गज खिलाड़ी सहवाग
01 / 05

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सहवाग

वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक हैं। वे टेस्ट और वनडे दोनों में 8 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। सहवाग अपनी तेज रफ्तार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बैजबॉल का फादर भी कहते हैं।​

आईपीएल में रह चुके मेंटोर
02 / 05

आईपीएल में रह चुके मेंटोर

​वीरेंद्र सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग में मेंटोर का पद संभाल चुके हैं। वे 2018 में पंजाब किंग्स के मेंटोर थे हालांकि टीम कुछ खास नहीं कर पाई थी। रिपोर्ट्स में उनकी और मालिक प्रीति जिंटा के बीच मनमुटाव की भी खबरें थी।​

सहवाग को नहीं बनाया गया था कोच
03 / 05

सहवाग को नहीं बनाया गया था कोच

​वीरेंद्र सहवाग भले ही आज भारतीय टीम के कोच नहीं बनना चाहते हैं लेकिन एक समय ऐसा था कि उन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था लेकिन बाद में मैनेजमेंट ने रवि शास्त्री को चुन लिया था।​

सहवाग अब इसीलिए नहीं बनना चाहते कोच
04 / 05

सहवाग अब इसीलिए नहीं बनना चाहते कोच

​इंडियन टीम का कोच बना तो फिर से मेरा वही पुराना रुटीन हो जाएगा जो 15 साल तक क्रिकेट खेलते हुए रहा। साल के 8 महीने घर से बाहर रहना पड़ता है।अभी मेरे बच्चे छोटे हैं। 14 और 16 साल की उम्र के हैं मेरी जरूरत है उनको। वो दोनों ही क्रिकेट खेलते हैं। एक ऑफ स्पिनर है और एक ओपनिंग बैट्समैन है। उनको क्रिकेट सिखाना है और आगे खिलाना है।​और पढ़ें

आईपीएल में कोच बनने के लिए तैयार हैं सहवाग
05 / 05

आईपीएल में कोच बनने के लिए तैयार हैं सहवाग

​वीरेंद्र सहवाग ने भले ही भारतीय टीम के कोच नहीं बनना चाहते हो लेकिन उन्होंने आईपीएल का कोच बनने में रुचि दिखाई है। वे एक शानदार खिलाड़ी हैं और टीमें उन्हें जरूर अप्रोच कर सकती हैं।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited