वसीम अकरम क्यों नहीं बनना चाहते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अपनी ही मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाल बेहाल हो गया। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम एक भी मैच टूर्नामेंट में नहीं जीत सकी। भला हो बारिश का, बांग्लादेश के खिलाफ उसका मैच अगर रद्द नहीं होता तो खाते में एक अंक भी नहीं जुड़ता। ऐसे शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशासन और प्लेयर्स और चयन समिति सभी आलोचकों के निशाने पर हैं। हर कोई चाहता है कि टीम के पूर्व दिग्गजों के हाथों में समय रहते कमान दी जाए नहीं तो पाकिस्तानी क्रिकेट बदलाह हो जाएगा। इस बहस के बीच स्विंग के सुल्तान के नाम से विख्यात वसीम अकरम ने बताया है कि वो क्यों पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच नहीं बनना चाहते हैं?

पर्मानेंट कोच बनने में नहीं है दिलचस्पी
01 / 06

पर्मानेंट कोच बनने में नहीं है दिलचस्पी

वसीम अकरम ने साफ किया है कि वह अन्य प्रतिबद्धताओं की वजह उनकी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बतौर पर्मानेंट कोच बनने में रुचि नहीं है।

खिलाड़ियों की मदद के लिए हूं उपलब्ध
02 / 06

खिलाड़ियों की मदद के लिए हूं उपलब्ध

अकरम ने फिर स्पष्ट किया है कि वो खिलाड़ियों और बोर्ड की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने इसके लिए कभी किसी को ना नहीं कहा है।

इस बात का है अकरम को डर
03 / 06

इस बात का है अकरम को डर

वसीम अकरम को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ बतौर कोच जुड़ने के बाद बेआबरू होकर बाहर निकाले जाने का डर है।

नहीं चाहता वकार जैसा हो व्यवहार
04 / 06

नहीं चाहता वकार जैसा हो व्यवहार

अकरम ने इस बारे में कहा, हमारे कुछ पूर्व खिलाड़ियों खासकर वकार यूनिस के साथ जैसा व्यवहार किया गया। मैं नहीं चाहता कि मेरे साथ ऐसा हो।

केकेआर के बने थे बॉलिंग कोच
05 / 06

केकेआर के बने थे बॉलिंग कोच

वसीम अकरम ने साल 2003 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उसके बाद से अबतक वो कमेंट्री करते नजर आए हैं। साल 2010 में आईपीएल में केकेआर के बॉलिंग कोच सलाहकार बने थे।

खराब प्रदर्शन का कोच पर मढ़ा जाता है दोष
06 / 06

खराब प्रदर्शन का कोच पर मढ़ा जाता है दोष

पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन का दोष कोच पर मढ़ा जाता है। पाकिस्तान के स्थानीय कोच के लिए संयम और सम्मान नहीं दिखाया जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited