अर्शदीप सिंह ने T20 क्रिकेट में इस साल कितने विकेट लिए और कितने रन लुटाए

Wickets And Economy Rate Of Arshdeep Singh In 2024: टी20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट फॉर्मेट माना जाता है। यहां ज्यादातर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है और गेंदबाजों के लिए रन बचाना मुश्किल होता है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस साल टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने 2024 में अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं और इस दौरान कितने रन लुटाए हैं।

अर्शदीप सिंह की धमक
01 / 05

अर्शदीप सिंह की धमक

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की धमक इस साल पूरी दुनिया में सुनाई दी है। खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों को बेबस कर दिया और संयुक्त रूप से सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।

अर्शदीप ने इस साल कितने टी20 विकेट लिए
02 / 05

अर्शदीप ने इस साल कितने टी20 विकेट लिए

अर्शदीप सिंह ने 6 अक्तूबर 2024 को खेले गए भारत-बांग्लादेश पहले टी20 मैच में 3 विकेट लिए। इस तारीख तक अर्शदीप भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा 27 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 13 मैचों में ये कमाल किया है।

कितने रन लुटाए
03 / 05

कितने रन लुटाए

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेशक 13 मैचों में 27 विकेट लिए हैं लेकिन वो काफी महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने इन 13 मुकाबलों में 287 गेंदें की और 7.56 के इकॉनमी रेट से 337 रन लुटाए। हालांकि कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने कुल 14 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।

अर्शदीप का इस साल क्या है बेस्ट प्रदर्शन
04 / 05

अर्शदीप का इस साल क्या है बेस्ट प्रदर्शन

इस साल एक टी20 मैच में अर्शदीप सिंह का बेस्ट प्रदर्शन अमेरिकी टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में आया था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज की जमीन पर 4 ओवर में कुल 9 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके थे।

IPL में अर्शदीप के आंकड़े
05 / 05

IPL में अर्शदीप के आंकड़े

अगर इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो इस साल आईपीएल 2024 में अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच खेलते हुए 19 विकेट झटके थे। अब तक वो अपने आईपीएल करियर के 6 सालों में 65 मैच खेलते हुए 76 विकेट ले चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited