अर्शदीप सिंह ने T20 क्रिकेट में इस साल कितने विकेट लिए और कितने रन लुटाए

Wickets And Economy Rate Of Arshdeep Singh In 2024: टी20 क्रिकेट गेंदबाजों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट फॉर्मेट माना जाता है। यहां ज्यादातर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है और गेंदबाजों के लिए रन बचाना मुश्किल होता है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस साल टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने 2024 में अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं और इस दौरान कितने रन लुटाए हैं।

01 / 05
Share

अर्शदीप सिंह की धमक

भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की धमक इस साल पूरी दुनिया में सुनाई दी है। खासतौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीमों को बेबस कर दिया और संयुक्त रूप से सर्वाधिक 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे।

02 / 05
Share

अर्शदीप ने इस साल कितने टी20 विकेट लिए

अर्शदीप सिंह ने 6 अक्तूबर 2024 को खेले गए भारत-बांग्लादेश पहले टी20 मैच में 3 विकेट लिए। इस तारीख तक अर्शदीप भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा 27 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 13 मैचों में ये कमाल किया है।

03 / 05
Share

कितने रन लुटाए

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेशक 13 मैचों में 27 विकेट लिए हैं लेकिन वो काफी महंगे भी साबित हुए हैं। उन्होंने इन 13 मुकाबलों में 287 गेंदें की और 7.56 के इकॉनमी रेट से 337 रन लुटाए। हालांकि कुछ ही दिन पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने कुल 14 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।

04 / 05
Share

अर्शदीप का इस साल क्या है बेस्ट प्रदर्शन

इस साल एक टी20 मैच में अर्शदीप सिंह का बेस्ट प्रदर्शन अमेरिकी टीम के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 में आया था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज की जमीन पर 4 ओवर में कुल 9 रन लुटाते हुए 4 विकेट झटके थे।

05 / 05
Share

IPL में अर्शदीप के आंकड़े

अगर इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो इस साल आईपीएल 2024 में अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच खेलते हुए 19 विकेट झटके थे। अब तक वो अपने आईपीएल करियर के 6 सालों में 65 मैच खेलते हुए 76 विकेट ले चुके हैं।