चैंपिंयस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं चोटिल जसप्रीत बुमराह? ये है BCCI का प्लान
Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए। अहम मैच की दूसरी पारी में बुमराह गेंदबाजी करने नहीं उतरे। ऐसे में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह के खेलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। भारत को टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा झटका होगा। आइए जानते हैं बुमराह की फिटनेस का कैसा है हाल?
न्यूजीलैंड के डॉक्टर से ली है सलाह
बुमराह ने अपनी चोट के बारे में न्यूजीलैंड के सर्जन डॉ रोवन शाउटन से सलाह ली है, वह लगातार बीसीसीआई की मेडिकल टीम के संपर्क में हैं। डॉ शाउटन ने ही साल 2023 में बुमराह की सर्जरी की थी। चयनसमिति को बुमराह की चोट की स्थिति के बारे में जल्दी ही जानकारी दी जाएगी।
इंग्लैंड सीरीज के लिए मिलेगा आराम
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 और तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। इस दौरान वो रिहैब से गुजरेंगे।
एनसीए जाने का मिला है आदेश
जसप्रीत बुमराह को एनसीए में रिहैब के लिए रिपोर्ट करने को कहा गया है। बुमराह रिहैब के लिए कब बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस जाएंगे इस बारे में कोई खबर अभी नहीं मिली है।
शुरुआती टीम में होगा बुमराह का नाम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। ऐसे में बुमराह का नाम प्रोविजनल स्कवॉड में शामिल करने के अलावा बीसीसीआई की चयनसमिति के पास कोई विकल्प नहीं बचा है।
चोट का है लंबा इतिहास
बुमराह का चोटों का लंबा इतिहास रहा है, चोट की वजह से वह पहले भी कई बड़े टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई कतई नहीं चाहेगी कि वो एक और आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत नहीं कर पाएं। ऐसे में बोर्ड और सिलेक्टर उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सोच समझकर कदम उठाएंगे।
टीम इंडिया 20 फरवरी को शुरू करेगी अभियान
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होने जा रहा है। भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगी।
बुमराह ऐसा है बीसीसीआई का प्लान
बीसीसीआई का प्लान है कि अगर बुमराह तय वक्त तक फिट हो भी जाते हैं तो भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैचो में नहीं खिलाया जाएगा। बुमराह केवल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगे।
कब उतरेंगे मैदान पर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गेंदबाजी से पहले दर्द महसूस नहीं होने की स्थिति में ही बुमराह मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।
Stars Spotted Today: चेहरे पर मुस्कान लिए तलाक की खबरों के बीच स्पॉट हुईं धनश्री, हिना खान के एक्सप्रेशन ने जीता दिला
ऋतिक रोशन की Ex पत्नी Sussanne Khan से लाख गुना बोल्ड हैं सबा आजाद, किलर स्टाइल देख ठंडी में भी छूट जाएंगे लोगों के पसीने
ना सबा ना सुजैन इवेंट में अकेले पहुंचे Hrithik Roshan, कैप लगा Krrish एक्टर ने छुपाया गंजापन
राहा कपूर की बड़ी दीदी लगतीं हैं रवीना की बेटी राशा, बचपन वाली फोटोज देख नहीं बता पाएंगे अंतर.. गजब है नई नई एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन
Top 10 TV Gossips: तो इसलिए एलिस कौशिक ने नहीं की ईशा सिंह की मम्मी से बात, पूजा बनर्जी ने काटी TV से कन्नी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited