अमेरिका ने रौंदा, अब भारत से हारा तो क्या विश्व कप से बाहर होगा पाकिस्तान?

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक शुरुआत की है। साल 2009 की चैंपियन पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर तक गए रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी। इसके बाद 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिकी टीम 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना सकी और मैच टाई हो गया। इसके बाद हार जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ जिसमें पाकिस्तानी टीम जीत के लिए 19 रन के लक्ष्य को नहीं हासिल कर सकी और 5 रन से मैच गंवा दिया। क्या ये हार पाकिस्तान का टी20 विश्व कप में 2024 में पहले राउंड में ही सफर खत्म कर देगी?

अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को रौंदा
01 / 06

अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को रौंदा

अमेरिका के खिलाफ हार टी20 विश्व कप 2024 के लीग मुकाबले में हार के बाद साल 2022 की उप-विजेता पाकिस्तान के सुपर 8 राउंड में पहुंचने पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। पाकिस्तानी टीम अमेरिका के खिलाफ हार के बाद ग्रुप ए में अमेरिका और भारत के बाद तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

भारत के साथ है पाकिस्तान का अगला मुकाबला
02 / 06

भारत के साथ है पाकिस्तान का अगला मुकाबला

पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के साथ होना है। भारतीय टीम के खिलाफ अगर बाबर आजम की टीम मैच गंवा देती है तो उसकी पहले ही दौर के बाद घर वापसी सुनिश्चित हो सकती है। हालांकि ये बात अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर करेगी।

अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंचा अमेरिका
03 / 06

अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंचा अमेरिका

दो मैच में दो जीत के साथ अमेरिकी टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर है। अगर वो आयरलैंड को मात दे देती है तो उसके खाते में तीन मैच में तीन जीत के साथ 6 अंक हो जाएंगे और वो सुपर 8 राउंड में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन जाएगी।

भारतीय टीम को जीतने होंगे सभी मैच
04 / 06

भारतीय टीम को जीतने होंगे सभी मैच

भारतीय टीम पाकिस्तान को पटखनी दे देती है तो उसके खाते में 2 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया को अमेरिका और कनाडा से भिड़ना है। भारतीय टीम अगर अपने लीग दौर के सभी मैच जीत लेती है तो पाकिस्तान की घर वापसी हो जाएगी।

बड़े अंतर से जीतने होंगे पाकिस्तान का बाकी बचे मैच
05 / 06

बड़े अंतर से जीतने होंगे पाकिस्तान का बाकी बचे मैच

पाकिस्तान को सुपर 8 राउंड में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले बड़े रन रेट के साथ जीतने होंगे तभी वो 6-6 अंक की बराबरी होने पर नेट रन रेट के आधार पर अपना दावा पेश कर सकेगी।

आयरलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान ने गंवाया था एक मैच
06 / 06

आयरलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान ने गंवाया था एक मैच

हाल ही में आयरलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान को तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। साल 2024 में पाकिस्तान टीम का जीत प्रतिशत तकरीबन 35 प्रतिशत है। ऐसे में उसका सुपर-8 राउंड में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited