एक अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल सका ये शानदार बल्लेबाज, करियर का हुआ दुखद अंत

Will Pucovski Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सर्किट में कई शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं और उन्हीं में एक थे विल पुवोस्की। कुछ खिलाड़ियों का करियर सालों चलता है जबकि कई खिलाड़ी कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच ही खेल पाते हैं, लेकिन इस बल्लेबाज के करियर का दुखद अंत हुआ है। वो अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक मैच खेल पाए।

01 / 06
Share

खत्म हुआ शानदार बल्लेबाज का करियर

ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक विल पुवोस्की का करियर ऐसे खत्म होगा किसी ने सोचा नहीं था। कम उम्र में क्रिकेट को अपनी जिंदगी देने का फैसला किया लेकिन उन्हें भी नहीं अंदाजा था कि सिर्फ उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर करियर सिर्फ 1 टेस्ट मैच का रह जाएगा। वो सिर्फ 27 साल के हैं।

02 / 06
Share

भारत के खिलाफ खेला था एक टेस्ट मैच

विल पुवोस्की ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला और वो भी भारत के खिलाफ। उन्होंने 2021 में सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू किया था और उस मैच में उन्होंने 62 और 10 रनों की पारियां खेली थीं।

03 / 06
Share

इस वजह से खत्म हुआ करियर

बेशक उनको देश की तरफ से दोबारा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया टीम के लिए खेलना जारी रखा। यहां उनके सिर पर कई बार गेंद लगी और उससे पहले भी उनके सिर पर कई बार चोट लग चुकी थी। बताया जाता है वो मानसिक स्वास्थ्य दिक्कतों से जूझने लगे थे जिसके कारण डॉक्टरों ने उनसे करियर समाप्त करने के लिए कहा।

04 / 06
Share

कम उम्र में मचाया था धमाल

विल पुवोस्की ने अंडर-19 क्रिकेट से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था। उन्होंने लगातार चार शतक जड़कर 2016 में नेशनल चैंपियनशिप से अपना करियर शुरू किया था। उस दौरान भी कई बाउंसर्स उनके सिर पर लगी थीं लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा था।

05 / 06
Share

बनाया था अद्भुत रिकॉर्ड

इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में तब खलबली मचा दी थी जब वो नौवें ऐसे खिलाड़ी बने जिसने 21वें जन्मदिन से पहले दोहरा शतक जड़ दिया। हालांकि उस पारी के बाद भी मानसिक स्वास्थ्य के कारण उन्होंने कुछ समय का ब्रेक ले लिया था।

06 / 06
Share

पिछले साल ही की थी सगाई

विल पुवोस्की का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था लेकिन मूल रूप से वो सर्बियाई हैं। उनके पिता भी एक तेज गेंदबाज थे। विल ने पिछले साल ही अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई की थी जिसकी तस्वीर उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी।