होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

क्या CSK में जाने वाले हैं ऋषभ पंत, इस पोस्ट से सबकुछ हुआ साफ

​Rishabh Pant CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अभी लंबा समय बचा है लेकिन अभी से इससे पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस निलामी से पहले कई बड़े खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़ सकते हैं। इसमें ऋषभ पंत का भी नाम सामने आ रहा है। उनकी पोस्ट ने इसे और तूल दे दिया है।


ऋषभ पंत छोड़ सकते हैं दिल्ली का साथ ऋषभ पंत छोड़ सकते हैं दिल्ली का साथ
01 / 06
Share

​ऋषभ पंत छोड़ सकते हैं दिल्ली का साथ

​ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने की खबरे लंबे समय से चल रही हैं हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने पंत का ट्विटर पर पोस्ट कर इसे शांत कर दिया था। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पंत की परफॉर्मेंस से ज्यादा खुश नहीं हैं।​

सीएसके में जा सकते हैं पंत सीएसके में जा सकते हैं पंत
02 / 06
Share

सीएसके में जा सकते हैं पंत

ऋषभ पंत की चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की चर्चाएं हैं। सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीम है और पंत उनसे जुड़ सकते हैं। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।​​

03 / 06
Share

धोनी के फैसले पर टिकी निगाहें

​चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगर आईपीएल 2025 नहीं खेलने का फैसला लेते हैं तो सीएसके को एक अच्छे विकेटकीपर की जरूरत पड़ेगी ऐसे में वे सबसे पहले पंत को अप्रोच कर सकते हैं।​

04 / 06
Share

पंत की पोस्ट से मची खलबली

पंत की सीएसके में शामिल होने की चर्चाओं के बीच उनका हालिया का पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। त ने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों एक जैसे बैठे हुए हैं। पंत ने पोस्ट को 'थलाइवा' नाम दिया है। रजनीकांत साउथ के बड़े स्टार हैं और चेन्नई में उन्हें भगवान भी माना जाता है।​

05 / 06
Share

फैंस ने लगाई अटकलें

ऋषभ पंत की इंस्टाग्राम पर पोस्ट के बाद तमाम फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि ये बड़ा संकेत है कि वे चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने जा रहे हैं।​

06 / 06
Share

पंत का ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

​ऋषभ पंत ने 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं और वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।​