शोभिता धुलिपाला का हाथ थामकर श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे नागा चैतन्य, शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुआ कपल

Naga-Sobhita spotted 1st time after wedding: साउथ कलाकार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल ही में अदाकारा शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ 7 फेरे लेकर घर बसाया है। परिवारवालों के सामने जन्म-जन्म की कसमें खाने के बाद ये कपल शुक्रवार के दिन श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचा। यह शादी के बाद नागा-शोभिता की फर्स्ट स्पॉटिंग है। आइए आपको दोनों की फोटोज दिखाते हैं...

शोभिता धुलिपाला को लेकर श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे नागा चैतन्य देखें PICS
01 / 05

शोभिता धुलिपाला को लेकर श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे नागा चैतन्य, देखें PICS

Naga-Sobhita spotted 1st time after wedding: साउथ कलाकार नागा चैतन्य ने 4 दिसम्बर के दिन अदाकारा शोभिता धुलिपाला के साथ दूसरी बार अपना घर बसाया। ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद इन्होंने सीधे शादी का ऐलान करके फैंस को चौंका दिया। 4 दिसम्बर के दिन शादी करने के बाद ये कपल शुक्रवार के दिन श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे, जहां मीडिया ने इन्हें कैमरे में कैद किया। आइए आपको नागा-शोभिता की वायरल होती फोटोज दिखाते हैं...और पढ़ें

श्रीशैलम  भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे शोभिता-नागा
02 / 05

श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर पहुंचे शोभिता-नागा

शादी के तुरंत बाद शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। शादी के बाद यह इन दोनों की पहली आउटिंग है, जब मीडिया ने उन्हें स्पॉट किया है।

हल्दी रंग की साड़ी में मंदिर पहुंची शोभिता धुलिपाला
03 / 05

हल्दी रंग की साड़ी में मंदिर पहुंची शोभिता धुलिपाला

श्रीशैलम भ्रामराम्बा देवी मंदिर जाने के लिए शोभिता धुलिपाला ने हल्दी रंग की साड़ी पहनी, जो उन पर काफी अच्छी लग रही है। शोभिता काफी खूबसूरत हैं, जिस कारण हर रंग उन पर खिलता है।

शोभिता धुलिपाला की मांग में दिखा नागा चैतन्य के नाम सिंदूर
04 / 05

शोभिता धुलिपाला की मांग में दिखा नागा चैतन्य के नाम सिंदूर

शोभिता धुलिपाला की मांग में नागा के नाम का सिंदूर दिखा, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं। फैंस शोभिता की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें आदर्श भारतीय बहू का खिताब दे रहे हैं।

गेरुआ ओढ़नी डाले दिखे नागा चैतन्य
05 / 05

गेरुआ ओढ़नी डाले दिखे नागा चैतन्य

नागा चैतन्य जब मंदिर से बाहर आ रहे थे तब उनके शरीर पर गोरुआ ओढ़नी थी। शादी के बाद नागा पहली बार मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शांतिमय जिंदगी के लिए प्रार्थना की।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited