विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली न्यूजीलैंड की लगी लॉटरी
Women's T20 World Cup prize money: न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 20 अक्तूबर, 2024 को दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन के अंतर से मात देकर पहली बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य रखा था जिसे वो हासिल नहीं कर सकी। दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना सकी। तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब जीतने के बाद कीवी टीम मालामाल हो गई है। जानिए टी20 विश्व कप 2024 की विजेता, उपविजेता और अन्य टीमों को मिली कितनी प्राइज मनी?
पहली बार मिली पुरुषों के बराबर ईनामी राशि
महिला टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम को इस बार पुरुषों का टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाली टीम के बराबर ईनामी राशि मिली है। इस बात का ऐलान आईसीसी ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कर दिया है।
न्यूजीलैंड के खाते में आए इतने करोड़
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली न्यूजीलैंड की महिला टीम को 2.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ईनामी राशि दी है जो कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 19.67 करोड़ रुपये होते हैं। इसके अलावा कीवी टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अन्य 9 टीमों की तरह 94.57 लाख रुपये की राशि मिली है। जो कि कुल मिलाकर लगभग 20.62 करोड़ रुपये आए हैं।और पढ़ें
उपविजेता द. अफ्रीका की भी लगी लॉटरी
फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 1.17 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 9 करोड़ 84 लाख रुपये की राशि मिली है। इसके अलावा टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उसे भी 94.57 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी।
पिछली बार मिली थी इतनी ईनामी राशि
पिछली बार विमेंस टी20 विश्व कप 2023 का खिताब जीतने वाली और उपविजेता टीम को मिली राशि में इस बार 134 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले महिला टी20 वर्ल्ड कप के विजेता को 10 लाख अमेरिकी डॉलर(8.4 करोड़ रुपये) की राशि बतौर ईनाम मिले थे।
टीम इंडिया के खाते में आए इतने करोड़
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम के रूप में 94.57 लाख रुपये तो मिलेंगे। इसके अलावा नंबर चार से 8 के बीच रहने वाली टीमों को मिलने वाली 2.27 करोड़ की राशी भी मिलेगी। यानी टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में भाग लेने के बाद दुबई से तकरीबन तीन करोड़ रुपये लेकर स्वदेश लौटी है।और पढ़ें
घर की उत्तर दिशा में इन 6 चीजों को रखने से कभी नहीं छाएगी गरीबी
धनु संक्रांति 2024 से इन 5 राशियों का शुरू हो जाएगा गोल्डन टाइम!
Kharmas 2024: खरमास में इन 4 राशि वालों पर खूब बरसेगी सूर्य देव की कृपा
IPL 2025 से पहले गरजा लखनऊ के खिलाड़ी का बल्ला, पाकिस्तानी गेंदबाजों को कूट डाला
कानपुर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, Google में होता है प्लेसमेंट
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. संस्कृत में देखें गीता का सार, अपनों को भेजें गीता जयंती के शुभकामना संदेश और कोट्स इन संस्कृत
हिंदुओं को भारत बचाएगा, बांग्लादेश को 48 घंटे में हरा सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी, बोले नीलेश राणे
ईवीएम के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा INDIA गठबंधन, जानें क्या है तैयारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited