महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ हुई बेइमानी, गुस्से में सभी फैंस
Amelia Kerr Runout Controversy: भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन के अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तानी सोफी डिवाइन की 36 गेंद में नाबाद 57* रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया 19 ओवर में 102 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम को इस मैच में मिली हार को एक विवाद के साथ भी जोड़ा जा रहा है जो मैच के दौरान हुआ और इसकी वजह से काफी देर तक मैच को रोका रहना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन जैसे धाकड़ खिलाड़ी ने भी सोशल मीडिया पर उसपर सवाल उठा दिए।
रन आउट पर हुआ विवाद
न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थीं। दीप्ति ने ओवर की आखिरी गेंद डाली जिसपर अमेलिया केर ने लांग ऑफ की दिशा में खेलकर एक रन लिया। केर दूसरा रन लेने का प्रयास किया और उसपर कप्तान हरमनप्रीत के थ्रो पर ऋचा घोष ने उन्हें रन आउट कर दिया।
थर्ड अंपायर ने केर को रोका
अमेलिया रन आउट होने के बाद पवेलियन की ओर वापस लौट रहीं थीं तभी मैदान के बाहर खड़े अंपायर ने उन्हें मैदान पर रुके रहने का इशारा किया। इसी पर विवाद हो गया।
क्यों हुआ विवाद?
अमेलिया केर ने जब दूसरा रन दीप्ति की गेंद पर भागीं उससे पहले फील्ड अंपायर ने दीप्ति को ओवर खत्म होने के बाद कैप थमा रही थीं उसी दौरान केर ने दूसरा रन लेने का प्रयास किया और नाकाम रहीं।
थर्ड अपांयर ने माना डेड बॉल और रन
फील्ड अंपायर द्वारा गेंदबाज को कैप वापस सौंपते ही गेंद डेड हो गई। इसके बाद लिया गया रन लेने और रन आउट की कोशिश दोनों ही अमान्य हो जाते हैं।
कप्तान और कोच हुए नाराज
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच अमोल मजूमदार इस फैसले से काफी नाराज नजर आए। दोनों ने फील्ड और थर्ड अंपायर से इस बारे में लंबी चर्चा भी की। अंतत: केर को नॉटआउट माना गया और इसका नुकसान भारतीय टीम को हुआ।
अश्विन ने फैसले पर उठाया सवाल
रविचंद्रन अश्विन भी इस फैसले से सहमत नजर नहीं आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस रन आउट का वीडियो पोस्ट कर सवाल पूछा। उन्होंने लिखा 'दूसरा रन शुरू होने से पहले ही ओवर कॉल्ड ऑफ कर लिया गया। वास्तव में यह किसकी गलती है?
Birthday Wishes for Mama: मामा के जन्मदिन को बनाएं यादगार, इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें बर्थडे की बधाई
गेहूं - चावल नहीं ये काला आटा कहा जाता है सर्दियों का प्रोटीन, शरीर को बनाता है अंदर से फौलाद
144 की गोद में बैठा है 194, अगर ढूंढ लिया तो कहलाओगे हीरो नंबर वन
जिन लड़कियों के होंठो पर होता है तिल, जानिए कैसा होता है उनका स्वभाव
आखिर क्यों पैसा बहाकर अजरबैजान घूमने जा रहे हैं भारतीय, वजह जान खुद हो जाओगे जाने पर मजबूर
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
Exculsive: मन्नत बंगले में दो मंजिल और जोड़ने जा रहे हैं किंग खान, पत्नी गौरी ने रखा 25 करोड़ का प्रोजेक्ट सामने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited