PHOTOS: महिला टी20 विश्व कप 2024 की बेस्ट खिलाड़ी ने खूबसूरती से भी दिल जीते

Amelia Kerr Beautiful Photos: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर एमिलिया केर ने ना सिर्फ टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में धमाल मचाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता बल्कि वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बनीं। इस युवा खिलाड़ी की प्रतिभा के सब कायल हो गए हैं, साथ ही उनकी खूबसूरती के भी कम चर्चे नहीं हैं। उनकी कुछ तस्वीरों के जरिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

01 / 07
Share

महिला क्रिकेट की नई सुपरस्टार

महिला क्रिकेट को उसकी नई सुपरस्टार मिल गई है। वुमेंस टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाली युवा एमिलिया केर की अब हर जगह चर्चा है।

02 / 07
Share

एमिलिया केर का धमाल

न्यूजीलैंड की एमिलिया केर ने आठ दिन पहले ही अपना 24वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और उसके बाद फाइनल में भी 43 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।

03 / 07
Share

टूर्नामेंट में एमिलिया के आंकड़े

एमिलिया केर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में 6 मैचों में 135 रन बनाए। वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 15 विकेट भी लिए। इसके लिए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

04 / 07
Share

खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में एमिलिया

एमिलिया सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में मैदान पर धमाल मचाने को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि उनकी खूबसूरती के भी फैंस कायल हो गए हैं। इस युवा खिलाड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

05 / 07
Share

सोशल मीडिया पर एक्टिव

एमिलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्हें म्यूजिक बहुत पसंद है, साथ ही उनको देश-दुनिया की सैर करने का भी बहुत शौक है।

06 / 07
Share

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई का हिस्सा

न्यूजीलैंड की ये युवा ऑलराउंडर महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस महिला टीम का हिस्सा हैं। WPL 2024 में एमिलिया ने 9 मैचों में 215 रन बनाए थे। इसके अलावा 7 विकेट भी हासिल किए थे।

07 / 07
Share

एमिलिया की बहन भी टीम का हिस्सा

दिलचस्प बात ये है कि एमिलिया केर की बहन जेस केर भी न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनकी बहन जेस को टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला।