टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी टीम इंडिया, सामने आया गजब संयोग
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण इस मुकाबले का टॉस भी नहीं किया जा सका। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया के सामने गजब का संयोग सामने आया है। दरअसल अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी। क्या है वह संयोग इसके बारे में हम आगे की स्लाइड में बात करेंगे, लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने फैंस को निराश होने नहीं दिया। फैंस को खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ के साथ कुछ गेंद बांटे।
बिना टॉस के मैच हुआ रद्द
बारिश और गिले आउटफील्ड के कारण भारत और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया। इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया सुपर-8 में जगह बना चुकी थी। ऐसे में यह मुकाबला औपचारिकता थी।
पहली बार आमने-सामने थी दोनों टीम
दोनों टीम टी20 क्रिकेट में पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली थी। लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। कनाडा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के फैन हैं। मैच के बाद टीम इंडिया ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
रद्द मैच के बाद सामने आया गजब का संयोग
बारिश के कारण मैच रद्द होने से एक गजब का संयोग सामने आया है जिससे टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें बढ़ गई है। पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का मुकाबला रद्द हुआ था तो धोनी की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी।
2007 में चैंपियन बनी थी टीम इंडिया
टीम इंडिया साल 2007 में धोनी की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। उसने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। 2007 में भी टीम इंडिया का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ा था।
इस बार भी जीतने के संयोग
साल 2007 की तरह इस बार भी टीम इंडिया का एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि रोहित एंड कंपनी साल 2007 के फॉर्चुन को आजमाएगी और कप उठाएगी।
पंत ने फैंस को दिया ऑटोग्राफ
ऋषभ पंत ने मैच रद्द होने के बाद अपने फैंस को निराश होने नहीं दिया। पंत ने नन्हें फैन के साथ-साथ अपने कई फैंस को ऑटोग्राफ दिया और उनका दिन बना दिया।
IPL Auction 2025: आईपीएल इतिहास के 5 महंगे भारतीय, टॉप पर हैं पंत
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited