विश्व चैंपियन टीम इंडिया का टी20 में साल 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन

Team India's T20I Report Card of 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले सीरीज के चौथे और निर्णायक मुकाबले में 135 रन के अंतर से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 के अंतर से कब्जा कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मेजबान टीम 148 रन पर ढेर हो गई। ये भारतीय टीम का साल 2024 का आखिरी टी20 मुकाबला था। भारतीय टीम ने साल 2024 में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी बनी। रोहित शर्मा के बाद टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ने संभाली और टीम की जीत की लय को बरकररार रखते हुए साल का अंत जीत के साथ किया। आइए जानते हैं भारतीय टीम का कैसा रहा रहा टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन। ऐसा है टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड और भारतीय टीम ने मैदान पर कायम किए कौन से रिकॉर्ड?

अजेय रहते हुए बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन
01 / 08

अजेय रहते हुए बनी टी20 वर्ल्ड चैंपियन

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित टी20 विश्व कप 2024 में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मुकाबले में 7 रन के अंतर से जीत हासिल की थी। भारत ने जीत के लिए द. अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में वो 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। और पढ़ें

साल 2024 में गंवाए 2 मैच
02 / 08

साल 2024 में गंवाए 2 मैच

भारतीय टीम ने साल 2024 में 26 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जिसमें उसे 24 में जीत मिली केवल 2 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। एक मैच भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ विश्व चैंपियन बनने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में गंवाया और एक हार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के गकेबेहरा में खेले दूसरे मैच में 3 विकेट से मिली थी।और पढ़ें

92 प्रतिशत रहा जीत प्रतिशत
03 / 08

92 प्रतिशत रहा जीत प्रतिशत

भारतीय टीम का साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय टी20 में जीत प्रतिशत 92 का रहा। टीम इंडिया ने पूरे साल वर्ल्ड चैंपियन वाले अंदाज में क्रिकेट खेली और विरोधी टीमों के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम से एक साल में बेहतर जीत प्रतिशत और किसी का नहीं रहा है।

सबसे ज्यादा बार 200 का आंकड़ा किया पार
04 / 08

सबसे ज्यादा बार 200 का आंकड़ा किया पार

भारतीय टीम ने साल 2024 में आतिशी अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए विरोधी टीमों के छक्के छुड़ा दिए। भारतीय टीम ने 26 मैच में 9 बार पारी में 200 रन के आंकड़े को पार किया। और कोई टीम टी20 इतिहास में ऐसा नहीं कर सकी।

एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर
05 / 08

एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर

टीम इंडिया ने साल 2024 में टी20 पारी में देश और विदेश दोनों में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 20 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 1 विकेट पर 283 रन जड़ दिए। दोनों टॉप-10 टीमों में सबसे बड़े स्कोर रहे।

एक साल में सबसे ज्यादा शतक
06 / 08

एक साल में सबसे ज्यादा शतक

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का नया रिकॉर्ड कायम किया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 7 शतक जड़े जिसमें संजू सैमसन के बल्ले से तीन, तिलक वर्मा के बल्ले से दो, रोहित और अभिषेक शर्मा के बल्ले से 1-1 शतक निकला।

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
07 / 08

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

टीम इंडिया ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में कुल 23 छक्के जड़े और टॉप-10 में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का नया टी20आई रिकॉर्ड कायम कर दिया।

नहीं गंवाई कोई सीरीज
08 / 08

नहीं गंवाई कोई सीरीज

भारतीय टीम ने साल 2024 में अंतरराष्ट्रीय टी20 में कोई सीरीज नहीं गंवाई। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का शुरुआत 3-0 से जीत के साथ की थी। इसके बाद टी20 विश्व कप 2024 में भारत कोई मैच नहीं हारा और विश्व चैंपियन बना। इसके बाद टीम इंडिया को जिंबाब्वे के खिलाफ सीरीज में 2-1 से और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से उनके घर पर जीत मिली। भारत ने बांग्लादेश को अपने घर पर 3-0 से रौंदा और अब दक्षिण अफ्रीका को उसके घर पर 3-1 से मात देकर सीरीज अपने नाम की है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited