सात समंदर पार दिखा हिटमैन का 'टशन'

Rohit Sharma Reached Wimbledon: विंबलडन में सितारों का जमावड़ा लगातार जारी है। सचिन तेंदुलकर के बाद अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विंबलडन पहुंचकर अपना टेनिस प्यार दिखा दिया।

Updated Jul 12, 2024 | 10:22 PM IST

01 / 00

विंबलडन में रोहित

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। इसके बावजूद खेलों से उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है। इसी प्यार का सबूत देने हिटमैन विंबलडन पहुंचे। फिर क्या था रोहित की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी। उनका डैसिंग लुक तो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा था।

02 / 00

सचिन भी पहुंचे थे विंबलडन

हाल ही में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुकर भी विंबलडन पहुंचे थे। उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

03 / 00

खुश नजर आए रोहित

रोहित शर्मा विंबलडन पहुंचकर बेहद खुश नजर आए। इस तस्वीर से उनके टेनिस प्यार को समझा जा सकता है।

04 / 00

सूट-बूट में हिटमैन का टशन

सूट पहने रोहित का डैशिंग लुक देखने लायक था। उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा भी लगा रखा तो जो उनके लुक को और भी बेहतर बना रहा था।

05 / 00

विंबलडन ने शेयर किया फोटो

विंबलडन ने सोशल मीडिया पर रोहित की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन इन रॉयल बॉक्स।

06 / 00

फैंस का अजब-गजब रिएक्शन

रोहित की तस्वीरों पर फैंस अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि कप्तान हैंडसम तो है।

07 / 00

ब्रेक पर हैं रोहित

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा फिलहाल ब्रेक पर हैं। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। अब मैदान पर उनकी वापसी सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होगी।