वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में टॉप-5 टीमें, भारत इस स्थान पर

World Test Championship Point Table Updates: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए टीमों के बीच मशक्कत जारी है। टीम इंडिया की भी नजर फाइनल मुकाबले पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। टीम हर हाल में सीरीज पर कब्जा जमाकर फाइनल की राह आसान करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट टेबल में टॉप-5 टीमों के बारे।

01 / 05
Share

श्रीलंका

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत श्रीलंका ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 3 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 42.86 अंक प्रतिशत के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है।

02 / 05
Share

बांग्लादेश

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मुकाबलों में बांग्लादेश का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम को 6 मैचों में से 3 मुकाबलों की जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 45.83 अंक प्रतिशत के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है।

03 / 05
Share

न्यूजीलैंड

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में एक बार की चैम्पियन न्यूजीलैंड का एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन जारी है। टीम को 6 मैचों में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 50 अंक प्रतिशत के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है।

04 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया

डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया इस साल भी फॉर्म में चल रही है। टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 8 मुकाबले में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम 62.50 अंक प्रतिशत के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है।

05 / 05
Share

भारत

लगातार दो बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली टीम इंडिया एक बार फिर टेबल में टॉप पर है। टीम इंडिया ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और 6 मुकाबले में जीत और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। टीम 68.52 अंक प्रतिशत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है।