पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद ऐसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल

World Test Championship Points Table Pakistan vs England: मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 47 रन के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था इसके बाद भी उसे हैरी ब्रूक और जो रूट के करिश्माई प्रदर्शन की वजह से पारी के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम घर पर पिछले 11 में से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। इस वजह से उसका हाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की अंक तालिका में बेहाल हो गया है। पाकिस्तान की टीम तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। जानिए अन्य टीमों का कैसा है हाल?

01 / 09
Share

टॉप पर टीम इंडिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो चक्र की उपविजेता टीम इंडिया तीसरे चक्र की अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। टीम इंडिया ने अबतक खेले 11 टेस्ट में से 8 में जीत दर्ज की है उसे 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके खाते में 98 अंक हैं और जीत प्रतिशत 74.24 का है।

02 / 09
Share

दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चक्र में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 12 टेस्ट में 8 जीत 3 हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 90 अंक हैं और उलका जीत प्रतिशत 62.50 का है।

03 / 09
Share

तीसरे स्थान पर है श्रीलंका

श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 के अंतर से जीत के बाद तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है। उसने 9 टेस्ट में 5 जीत और 4 हार के साथ 60 अंक बटोरे हैं। 55.56 के जीत प्रतिशत के साथ वो तीसरे स्थान पर है।

04 / 09
Share

चौथे पायदान पर इंग्लैंड

पाकिस्तान को पहले टेस्ट में पटखनी देने के बाद इंग्लैंड की टीम के खाते में 17 टेस्ट में 9 जीत, 7 हार और एक ड्रॉ के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है। इंग्लैंड के खाते में 93 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 45.59 है।

05 / 09
Share

पांचवें स्थान पर है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। द. अफ्रीका ने अबतक खेले 6 टेस्ट 2 जीत दर्ज की हैं जबकि 3 मैच में उसे हार मिली है। एक मैच उसका ड्रॉ रहा है। द. अफ्रीकी टीम के खाते में 28 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 38.89 है।

06 / 09
Share

कीवी टीम है छठे पायदान पर

न्यूजीलैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में खेले 8 टेस्ट में 3 में जीत मिली है जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खाते में 36 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 37.50 का है।

07 / 09
Share

बांग्लादेश पहुंचा सातवें स्थान पर

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गया है। उसने अबतक खेले 8 टेस्ट में से 3 में जीत मिली है जबकि 5 में उसे हार मिली है। बांग्लादेश का जीत प्रतिशत 34.38 का है।

08 / 09
Share

वेस्टइंडीज आठवें पायदान पर

वेस्टइंडीज की टीम प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में हार के बाद आठवें पायदान पर पहुंच गई है। विंडीज को अबतक खेले 9 टेस्ट में एक में जीत मिली है और 6 टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके दो टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुए हैं। विंडीज के खाते में 20 अंक और 18.52 जीत प्रतिशत है।

09 / 09
Share

आखिरी पायदान पर पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद अंक तालिका में नौवें यानी आखिरी पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान को तीसरे चक्र में खेले 8 मैच में से 2 नें जीत और 6 में हार मिली है। उसका जीत प्रतिशत सबसे कम 16.67 का है।