भारत की जीत के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल में भूचाल, ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब

WTC Updated Points Table 2023-25: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से मात दे दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत से भारतीय टीम को सीरीज में तो बढ़त मिली ही है साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में भी बंपर फायदा हुआ है। आइए जानते हैं कि इस जीत के बाद क्या बदलाव हुआ है।


01 / 06
Share

ऑस्ट्रेलिया को नुकसान

भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के अंक कम हो गए हैं और उन्होंने अपनी टॉप पोजिशन भी गंवा दी है। अब उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना और भी मुश्किल हो गया है। उनका पीसीटी अब 57.69 हो गया है।

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

भारत को बंपर फायदा

भारतीय क्रिकेट टीम को इस जीत के चलते 12 अंक मिले हैं और भारतीय टीम एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पहुंचने के लिए तीन और मैच जीतने जरूरी हैं। भारत का पीसीटी 61.11 हो गई है।

04 / 06
Share

श्रीलंका तीसरे नंबर पर बरकरार

भारत की जीत से श्रीलंका पर कोई असर नहीं हुआ है। वे अभी भी तीसरे नंबर पर बरकरार है और रेस में मजबूत स्थिति से खड़े हैं। श्रीलंका के 55.56 पीसीटी हैं।

05 / 06
Share

न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर मौजूद

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर काबिज है। टीम के 54.55 परसेंटाइल है। वे अगर इंग्लैंड को हरा देते हैं तो उनके भी मौके बन सकते हैं।

06 / 06
Share

द.अफ्रीका की राह और हुई आसान

ऑस्ट्रेलिया की हार से द.अफ्रीका की राह और आसान होती नजर आ रही है। टीम को अब केवल अपने घर पर 4 में से 3 मैच जीतने हैं। उनके 54.17 परसेंटाइल हैं।