WTC फाइनल की रेस हुई रोमांचक, जानें भारत समेत अन्य टीमें कैसे कर सकती है क्वालिफाई

​WTC Final Qualification Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है हर मैच इसके लिए क्वालिफाई करने के लिए जरूरी होता जा रहा है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस लगातार रोमांचक होती नजर आ रही है। इसमें केवल भारत ही नहीं बाकि टीमें भी शामिल हैं जिनके पास अब भी फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं कि कौन सी टीम कैसे क्वालिफाई कर सकती है।


01 / 05
Share

भारतीय क्रिकेट टीम

भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे अपने बचे हुए 6 में से 4 मैच जीतना जरूरी होंगे। भारत फिलहाल टॉप पर मौजूद है।

02 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से फाइनल खेलने के करीब खड़ी है। टीम को बचे हुए सात में से केवल 4 मैच जीतने हैं। इसमें से उसे 5 मैच भारत के खिलाफ अपने घर पर खेलने हैं।

03 / 05
Share

श्रीलंका

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पास भी बड़ा मौका है। टीम अगर चार में से चारों मैच जीत जाती है तो फाइनल जरूर खेलेगी। तीन मैचों में जीत भी उन्हें अच्छी पोजिशन पर ला सकती है। श्रीलंका का PCT 55.56 है जबकि भारत का 62.82 और ऑस्ट्रेलिया का 62.50।

04 / 05
Share

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड को अगर फाइनल में पहुंचना है तो उसे चार में से चार मैच जीतने होंगे। उसे भारत को वानखेड़े स्टेडियम में हराना होगा साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा।

05 / 05
Share

द.अफ्रीका

द.अफ्रीका की टीम को 4 में से 3 मैच जीतने बेहद जरूरी है। अगर वे सारे मैच जीत जाते हैं तो पहुंच जाएंगे। द.अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीतने ही होंगे।