मुश्किल हुई टीम इंडिया की WTC फाइनल की डगर, जानें समीकरण

WTC Final Scenario for Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के बेंगलुरू और पुणे में खेले गए दो टेस्ट मैचों में अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश को 2-0 के अंतर से पटखनी देने के बाद टीम इंडिया की नजर कीवी टीम को 3-0 के अंतर से मात देने पर थी लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने सबको गलत ठहराते हुए भारतीय सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया। कीवी टीम के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हार भारतीय टीम के लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह का रोड़ा बनती दिख रही है। आइए जानते हैं कीवी टीम के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम की फाइनल में पहुंचने की राह कैसे हुई है मुश्किल और अब कैसे हैं उसके लिए समीकरण?

पहले पायदान पर टीम इंडिया हुई कमजोर
01 / 05

पहले पायदान पर टीम इंडिया हुई कमजोर

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में पहले पायदान पर बनी हुई है लेकिन उसकी स्थिति कमजोर हुई है। टीम इंडिया ने अबतक खेले 13 मैच में 8 में जीत हासिल की है जबकि 4 में उसे हार मिली है और एक मैच ड्रॉ रहा है। उसके खाते में कुल 98 अंक और 62.82 जीत प्रतिशत है। दूसरे पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 62.50 है। दोनों के बीच जीत प्रतिशत का अंतर 0.32 का रह गया है। भारतीय टीम 72 जीत प्रतिशत से 62.8 प्रतिशत पर आ गई है। और पढ़ें

कितने बचे हैं टीम इंडिया के मैच
02 / 05

कितने बचे हैं टीम इंडिया के मैच

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के बाद 6 मैच बचे हैं। एक मुकाबला भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलना है जो कि सीरीज का पांचवां और आखिरी होगा। इसके बाद उसे पांच टेस्ट मैच की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर पर खेलनी है।

फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए कितनी जीत
03 / 05

फाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए कितनी जीत

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हार के बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल की दौड़ में शामिल हो गई हैं। फाइनल मुकाबला अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

इन टीमों के लिए खुले दरवाजे
04 / 05

इन टीमों के लिए खुले दरवाजे

भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हार के बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल की दौड़ में शामिल हो गई हैं। फाइनल मुकाबला अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

दूसरी टीमों पर होना पड़ेगा निर्भर
05 / 05

दूसरी टीमों पर होना पड़ेगा निर्भर

अगर टीम इंडिया अपने बाकी बचे 6 टेस्ट में से 4 में जीत हासिल करने में नाकाम रहती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए उन टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होना पड़ेगा जो फाइनल की दौड़ में शामिल हो गई हैं। उदाहरण के लिए श्रीलंका को दो सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे घर पर सीरीज खेलनी है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उसे अफ्रीकी महाद्वीप का दौरा करना है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited