पाकिस्तान चाहे तो ड्रॉ के बाद भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानें समीकरण

WTC Final Scenario: भारत-पाकिस्तान की राइवलरी किसी से छुपी नहीं है, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बन रही है कि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के लिए अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी की मदद लगेगी।

01 / 05
Share

WTC की रेस हुई रोमांचक

ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में WTC फाइनल में पहुंचने की रेस और भी रोमांचक हो गई है। अगर ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ होता है तो दोनों टीम 1-1 की बराबरी के साथ मेलबर्न पहुंचेगी।

02 / 05
Share

भारत की WTC रेस

टीम इंडिया यदि बाकी बचे दोनों मैच जीत लेती है तो वह 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीत लेगी और बिना किसी मदद के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन मामला तब फंसेगा जब टीम इंडिया ऐसा करने से चूक जाएगी।

03 / 05
Share

ड्रॉ हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

अगर बाकी बचे दो टेस्ट में एक में भारत और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलती है और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होता है तो भारत को पाकिस्तान की मदद लगेगी। इस स्थिति में पाकिस्तान भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचा सकता है।

04 / 05
Share

कैसे मदद करेगा पाकिस्तान

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज ड्रॉ होने की स्थिति में टीम इंडिया को पाकिस्तान की मदद लगेगी। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऐसा होगा तभी टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच जाएगी।

05 / 05
Share

WTC प्वाइंट्स टेबल की वर्तमान स्थिति

WTC प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर है और टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।