भारत की लगातार दूसरी हार के बाद WTC प्वाइंट टेबल में मची हाहाकार
WTC Points Table 2023-25 After India's Defeat Against New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरे मैच में हार के साथ सीरीज में से भी हाथ धोना पड़ा है। घरेलू सीजन में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच में से 5-0 के अंतर से जीत का सपना संजोकर मैदान में उतरी भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती लेकिन भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल बेहाल हो गया। बेंगलुरू टेस्ट में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी। वहीं पुणे में उसे 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 रन के अंतर से हार मिली। इसके साथ ही टीम इंडिया को 13 साल लंबे अंतराल के बाद घरेलू सरजमीं पर हार का मुंह देखना पड़ा है। साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज गंवाई थी। इसके साथ ही उसका घर पर लगातार 18 सीरीज जीत के बाद उसका खिताबी जीत का सिलसिला भी थम गया। भारतीय टीम की लगातार दूसरी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के चक्र की अंक तालिका में हाहाकर मच गई है। लगातार तीसरी बार भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचने के अरमानों पर पानी फिरता दिख रहा है। आइए जानते हैं भारतीय टीम की पुणे टेस्ट में हार के बाद कैसा है WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल?
भारत
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में हार के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। टीम इंडिया के खाते में 13 मैच में 8 जीत और 4 हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 98 अंक है। उसका जीत प्रतिशत घटकर 62.82 हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 12 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 90 अंक हैं और 62.50 जीत प्रतिशत है।
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक खेले 9 मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। उसके खाते में 60 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 55.56 का है।
न्यूजीलैंड
भारतीय टीम को उसके घर पर लगातार दो मैच में मात देकर न्यूजीलैंड की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है। कीवी टीम के खाते में 10 मैच में 5 जीत और 5 हार के साथ 60 अंक हो गए हैं और उसका जीत प्रतिशत 50 का है।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद पांचवें पायदान पर काबिज है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के खाते में 7 मैच में 3 जीत, 3 हार और एक ड्रॉ के साथ 40 अंक हैं और 47.62 के जीत प्रतिशत के साथ वो पांचवें पायदान पर काबिज है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 1-2 के अंतर से हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 19 मैच में 9 जीत 9 हार और एक ड्रॉ के साथ छठे पायदान पर 93 अंक और 40.79 के जीत प्रतिशत के साथ काबिज है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 के अंतर से जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 10 मैच में 4 जीत 6 हार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के खाते में 40 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 33.33 का हो गया है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में हार के बाद आठवें स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश की टीम को 9 मैच में 3 जीत 6 हार के साथ 33 अंक हासिल किए हैं। उसका जीत प्रतिशत 30.56 का है और आठवें पायदान पर है।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 मैच में 1 जीत, 6 हार और 2 ड्रॉ के साथ नौवें पायदान पर है। उसके खाते में 20 अंक हैं और उसका जीत प्रतिशत 18.52 प्रतिशत है।
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited