IND vs SA: टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को डरबन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में 1-2 नहीं बल्कि 3 खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं।

8 नवंबर को पहला मुकाबला
01 / 05

8 नवंबर को पहला मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 8 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से एक-दो नहीं बल्कि 3 नए चेहरों को मौका मिल सकता है।

पहला नाम
02 / 05

पहला नाम

डेब्यू के लिए हॉट फेवरेट में रमनदीप का नाम सबसे पहले नंबर पर है। हालिया कुछ महीनों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वह एक कंप्लीट क्रिकेटर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रमनदीप डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

परफेक्ट ऑलराउंडर हैं रमनदीप
03 / 05

परफेक्ट ऑलराउंडर हैं रमनदीप

रमनदीप ने बेहद कम समय में आईपीएल में भी अपने प्रदर्शन से अलग पहचान बनाई है। 19 आईपीएल मैच में उनके नाम 170 रन और 6 विकेट हैं।

यश दयाल
04 / 05

यश दयाल

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज यश दयाल को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। दयाल के नाम 27 फर्स्ट क्लास मैच में 84, 20 लिस्ट ए मैच में 32 और 56 टी20 मैच में 53 विकेट है।

विजय कुमार वैशाख
05 / 05

विजय कुमार वैशाख

आरसीबी की ओर से आईपीएल में धमाल मचा चुके तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख भी डेब्यू कर सकते हैं। कर्नाटक के लिए खेलने वाले वैशाख के नाम 26 फर्स्ट क्लास मैच में 103 विकेट, 21 लिस्ट ए मैच में 34 विकेट और 30 टी20 मैच में 42 विकेट हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited