यशस्वी जायसवाल ने मचाया राजकोट में धमाल, इंग्लैंड के गेंदबाज हुए बेहाल

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से एक बार फिर धमाल मचाते हुए शतक जड़ दिया।

राजकोट में यशस्वी ने मचाया धमाल
01 / 05

राजकोट में यशस्वी ने मचाया धमाल

यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में बल्ले से धमाल बदस्तूर जारी है। राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा और सीरीज में दूसरा शतक जड़ दिया।

122 गेंद में पूरा किया शतक
02 / 05

122 गेंद में पूरा किया शतक

122 गेंद में टेस्ट करियर का यशस्वी ने तीसरा शतक जड़ा। ये शतक उनके बल्ले से सातवें टेस्ट की 13वीं पारी में आया है। इससे पहले इन्होंने विशाखापट्टनम में 209 रन की पारी खेली थी। अब लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया है।

पारी की सधे हुए अंदाज में की शुरुआत
03 / 05

पारी की सधे हुए अंदाज में की शुरुआत

यशस्वी ने सधे हुए अंदाज में राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में शुरुआत की। पहली पारी मे ंवह 10 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में पहली 73 गेंद में उन्होंने 35 रन बनाए लेकिन इसके बाद तेजी दिखाते हुए अगली 49 गेंद में 65 रन जड़कर शतक पूरा किया।

शुभमन गिल के साथ की शतकीय साझेदारी
04 / 05

शुभमन गिल के साथ की शतकीय साझेदारी

यशस्वी जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 195 गेंद में 155 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को 300 से ज्यादा की लीड दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

शतक जड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए जायसवाल
05 / 05

शतक जड़ने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए जायसवाल

टेस्ट करियर का तीसरा और दूसरी पारी में पहला शतक जड़ने के बाद यशस्वी की पीठ में दर्द उठा। ऐसे में दिन का खेल खत्म होने से पहले वो नाबाद 104* रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। ऐसे में उनके पास रविवार को दोबारा बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़ने का शानदार मौका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited