यशस्वी भव: 28 मिनट की धुआंधार पारी और ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Record: भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज (IND vs SL T20I Series) में युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने वो कमाल करके दिखा दिया जो इस साल अब तक कोई नहीं कर सका है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में इस अद्भुत कीर्तिमान को हासिल किया।

Updated Jul 29, 2024 | 11:57 AM IST

01 / 00

भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मैच

भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच पाल्लेकल में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को 162 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और लंबे इंतजार के बाद जब मैच शुरू हुआ तो भारत को डकवर्थ लिविस नियम के तहत 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला। इसके बाद शुरू हुआ यशस्वी का कमाल।

02 / 00

यशस्वी की ताबड़तोड़ पारी

बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने उतरे और आते ही धुआंधार बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने आउट होने से पहले सिर्फ 15 गेंदों में 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

03 / 00

चौके-छक्कों की बौछार

यशस्वी ने अपनी इस पारी में चौके-छक्कों की बौछार की। उन्होंने 28 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्होंने मौसम के हालातों को देखते हुए टीम इंडिया को पहले ही मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने 6.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

04 / 00

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने यशस्वी

यशस्वी जायसवाल को इस मैच से पहले 7 रन की दरकार थी एक बड़ा कमाल करने के लिए। जैसे ही सातवां रन पूरा हुआ यशस्वी साल 2024 में 1000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।

05 / 00

दूसरे नंबर के खिलाड़ी से बहुत आगे

क्रिकेट के तीन फॉर्मेट मिलाकर इस साल सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस हैं जिनके 888 रन हैं। जायसवाल 1023 रन बना चुके हैं और काफी आगे निकल चुके हैं।