डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका छठा और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक था। इस पारी के साथ ही उन्होंने क्रिकेट के डॉन क्लब में एंट्री मारी है जो हर खिलाड़ी का सपना होता है।

01 / 05
Share

ब्रैडमेन क्लब में जायसवाल

15 टेस्ट के बाद सर्वाधिक रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल ने डॉन ब्रैडमेन क्लब में एंट्री मारी है। जायवाल के अब 15 टेस्ट के बाद 1568 रन हो गए हैं और वह इस सूची में चौथे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।

02 / 05
Share

टॉप पर डॉन ब्रैडमेन

इस सूची में टॉप पर क्रिकेट के डॉन ब्रैडमेन का नाम है। 15 टेस्ट मैच के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2115 रन बनाए थे।

03 / 05
Share

5वें नंबर पर माइक हसी

इस सूची में 5वें नंबर पर माइक हसी हैं। उनके नाम 15 टेस्ट मैच के बाद 1560 रन हैं। वह जायसवाल के बाद 5वें नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

तीसरे नंबर पर एवर्टन

इस सूची में तीसरे नंबर पर एवर्टन वीक्स है। उन्होंने 15 टेस्ट के बाद 1576 रन बनाए थे।

05 / 05
Share

दूसरे नंबर पर मार्क टेलर

इस सूची में दूसरे नंबर पर मार्क टेलर हैं। ब्रैडमेन के बाद 15 टेस्ट में टेलर के नाम 1618 रन थे।