डॉन ब्रैडमेन क्लब में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 161 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका छठा और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक था। इस पारी के साथ ही उन्होंने क्रिकेट के डॉन क्लब में एंट्री मारी है जो हर खिलाड़ी का सपना होता है।
ब्रैडमेन क्लब में जायसवाल
15 टेस्ट के बाद सर्वाधिक रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल ने डॉन ब्रैडमेन क्लब में एंट्री मारी है। जायवाल के अब 15 टेस्ट के बाद 1568 रन हो गए हैं और वह इस सूची में चौथे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।
टॉप पर डॉन ब्रैडमेन
इस सूची में टॉप पर क्रिकेट के डॉन ब्रैडमेन का नाम है। 15 टेस्ट मैच के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2115 रन बनाए थे।
5वें नंबर पर माइक हसी
इस सूची में 5वें नंबर पर माइक हसी हैं। उनके नाम 15 टेस्ट मैच के बाद 1560 रन हैं। वह जायसवाल के बाद 5वें नंबर पर हैं।
तीसरे नंबर पर एवर्टन
इस सूची में तीसरे नंबर पर एवर्टन वीक्स है। उन्होंने 15 टेस्ट के बाद 1576 रन बनाए थे।
दूसरे नंबर पर मार्क टेलर
इस सूची में दूसरे नंबर पर मार्क टेलर हैं। ब्रैडमेन के बाद 15 टेस्ट में टेलर के नाम 1618 रन थे।
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited