बस 8 छक्के लगाते ही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Close To World Record: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कम उम्र और करियर में कम समय में काफी कुछ हासिल किया है। अब भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) के पहले मुकाबले में वो एक शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब हैं।

01 / 05
Share

टीम इंडिया का ऐलान हुआ

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। चयनकर्ताओं ने जिस 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है उसमें ओपनर यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं।और पढ़ें

02 / 05
Share

बड़े रिकॉर्ड के करीब यशस्वी

यशस्वी जायसवाल ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान 26 छक्के जड़कर सबका दिल जीत लिया था। उस सीरीज में किए गए कारनामे की बदौलत अब टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब हैं यशस्वी जायसवाल।और पढ़ें

03 / 05
Share

सिर्फ 8 छक्कों की जरूरत

यशस्वी जायसवाल अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8 छक्के जड़ देते हैं तो वो एक साल में सर्वाधिक टेस्ट छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस खास लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे।और पढ़ें

04 / 05
Share

अभी ब्रैंडन मैकुलम के नाम है रिकॉर्ड

फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम के नाम दर्ज है जिन्होंने 2015 में 33 छक्के लगाए थे।और पढ़ें

05 / 05
Share

यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर

यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। तब से अब तक वो 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 68.53 के औसत से 1028 रन बना डाले हैं। इसमें 1 दोहरा शतक, 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।और पढ़ें