IND vs BAN: इस बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 132 रन दूर हैं यशस्वी जायसवाल
India vs Bangladesh Test Series 2024: भारतीय क्रिकेट टीम एक लंबे आराम के बाद 19 सितंबर से एक बार फिर मैदान पर होगी। सामने होगी बांग्लादेश की टीम जिसके खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन भारतीय जमीन पर होगा। भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 से 23 सितंबर के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। आज तक बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच सिर्फ 13 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें बांग्लादेश एक भी मैच नहीं जीता है। भारत ने 11 मैच जीते हैं और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। अब आगामी टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें कुछ युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी जिसमें सबसे ऊपर यशस्वी जायसवाल का नाम आता है।और पढ़ें
दो साल पहले हुई थी टक्कर
इन दोनों देशों के बीच दो साल बाद टेस्ट सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन 2022 में हुआ था, तब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर गई थी और केएल राहुल की कप्तानी में 2-0 से सीरीज जीती थी।
इस बड़े रिकॉर्ड से 132 रन दूर यशस्वी
जब बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी जायसवाल पिच पर उतरेंगे तो उनकी नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर रहने वाली है। ये है आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड। वो अब तक इस WTC साइकिल में 1028 रन बना चुके हैं और 132 रन बनाते ही वो अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
रहाणे के नाम है भारत का रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस समय टीम का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन 2019-21 के WTC सत्र में उन्होंने 1159 रन बनाए थे जो अब तक किसी भी भारतीय द्वारा WTC में सर्वाधिक रनों का आंकड़ा है। यशस्वी अब बस रहाणे को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं।
साल 2024 यशस्वी के नाम रहा है
इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में फैंस की नजरें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर रहेंगी जिन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में जमकर धमाल मचाया है। जायसवाल 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा 740 टेस्ट रन बनाए हैं।
अब तक यशस्वी का टेस्ट करियर
यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। तब से अब तक वो 9 टेस्ट मैचों में 1028 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक, 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने 68.53 की औसत से बैटिंग की है।
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
नींद के नशे में चूर देर रात पार्टी से ऐसे निकली अजय देवगन की लाडली, ऑरी के साथ सारी रातभर किया डांस
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited