IPL में सबसे तेज पचासे वाले 7 बल्लेबाज, लेकिन कौन तोड़ेगा 10 गेंदों में 50 रन का रिकॉर्ड
Fastest Fifties In IPL: आईपीएल में कई बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में टॉप-3 स्थान पर मौजूद दिग्गजों में कुछ ने तो पिछले दो सालों में ही ये रिकॉर्ड बनाए हैं। कौन हैं शीर्ष तीन पायदान पर बल्लेबाज और इसके अलावा जानेंगे कि 10 गेंदों में 50 रन का एक अनोखा रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा।
इस लिस्ट में टॉप पर हैं यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक अपने नाम किया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के खिलाफ मैच में कुल 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
दूसरे नंबर पर दो बल्लेबाजों के नाम
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो बल्लेबाजों का नाम दर्ज है। पहले साल 2018 में केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में पचासा जड़ा। फिर 2022 में पैट कमिंट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों में 50 बनाकर राहुल के रिकॉर्ड को बराबर किया।
तीसरे स्थान पर चार बल्लेबाज
सबसे तेज अर्धशतकों की इस सूची में तीसरे स्थान पर चार बल्लेबाज हैं जिन्होंने 15 गेंदों में अर्धशतक लगाए। जिनमें से एक बल्लेबाज ने दो मौकों पर ये कमाल किया है। ये खिलाड़ी हैं यूसुफ पठान (2014), सुनील नरायन (2017), निकोलस पूरन (2023), जेक फ्रेजर मैकगर्क (2024) और कुछ ही दिन बार जेक फ्रेजर ने फिर 15 गेंदों में दूसरी बार अर्धशतक जड़ा।
10 गेंदों में 50 रन का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा
पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी से खेल रहे इंग्लैंड के विल जैक्स ने 41 गेंदों में 100 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद वो 100 के आंकड़े तक सिर्फ 10 गेंदों में पहुंच गए थे।
इन दोनों में से एक तोड़ सकता है रिकॉर्ड
मौजूदा समय में अगर कोई दो खिलाड़ी जो 10 गेंदों में 50 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पूरा कर सकते हैं, तो वो हैं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जेक फ्रेजर मैकगर्क।
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited