IPL में सबसे तेज पचासे वाले 7 बल्लेबाज, लेकिन कौन तोड़ेगा 10 गेंदों में 50 रन का रिकॉर्ड

Fastest Fifties In IPL: आईपीएल में कई बल्लेबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में टॉप-3 स्थान पर मौजूद दिग्गजों में कुछ ने तो पिछले दो सालों में ही ये रिकॉर्ड बनाए हैं। कौन हैं शीर्ष तीन पायदान पर बल्लेबाज और इसके अलावा जानेंगे कि 10 गेंदों में 50 रन का एक अनोखा रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा।

01 / 05
Share

इस लिस्ट में टॉप पर हैं यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक अपने नाम किया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर के खिलाफ मैच में कुल 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।

02 / 05
Share

दूसरे नंबर पर दो बल्लेबाजों के नाम

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो बल्लेबाजों का नाम दर्ज है। पहले साल 2018 में केएल राहुल ने दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों में पचासा जड़ा। फिर 2022 में पैट कमिंट ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों में 50 बनाकर राहुल के रिकॉर्ड को बराबर किया।

03 / 05
Share

तीसरे स्थान पर चार बल्लेबाज

सबसे तेज अर्धशतकों की इस सूची में तीसरे स्थान पर चार बल्लेबाज हैं जिन्होंने 15 गेंदों में अर्धशतक लगाए। जिनमें से एक बल्लेबाज ने दो मौकों पर ये कमाल किया है। ये खिलाड़ी हैं यूसुफ पठान (2014), सुनील नरायन (2017), निकोलस पूरन (2023), जेक फ्रेजर मैकगर्क (2024) और कुछ ही दिन बार जेक फ्रेजर ने फिर 15 गेंदों में दूसरी बार अर्धशतक जड़ा।

04 / 05
Share

10 गेंदों में 50 रन का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा

पिछले आईपीएल सीजन में आरसीबी से खेल रहे इंग्लैंड के विल जैक्स ने 41 गेंदों में 100 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। लेकिन अर्धशतक जड़ने के बाद वो 100 के आंकड़े तक सिर्फ 10 गेंदों में पहुंच गए थे।

05 / 05
Share

इन दोनों में से एक तोड़ सकता है रिकॉर्ड

मौजूदा समय में अगर कोई दो खिलाड़ी जो 10 गेंदों में 50 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पूरा कर सकते हैं, तो वो हैं राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के जेक फ्रेजर मैकगर्क।