WTC के मौजूदा चक्र में इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

टी20 वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद टेस्ट क्रिकेट की पूरी दुनिया में बहार आ गई है। सभी टीमें टेस्ट क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। सभी की कोशिश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप-2 में जगह बनाकर अगले साल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइनल में शिरकत करने पर है। टीमों की इस कोशिश में बल्लेबाज भी योगदान दे रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में कौन से प्लेयर्स रनों की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

01 / 06
Share

जो रूट-1398

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में रनों की रेस इंग्लैंड के जो रूट में सबसे आगे चल रहे हैं। रूट ने अबतक खेले 16 टेस्ट की 29 पारियों में 53.76 के औसत से 1398 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 143 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

02 / 06
Share

यशस्वी जायसवाल-1028

भारत के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में खेले 9 टेस्ट मैच की 16 पारियों में 68.53 के औसत और 70.07 के स्ट्राइकरेट से 1028 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। नाबाद 214* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

03 / 06
Share

बेन डकेट-1028

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में साझा रूप से दूसरे पायदान पर है। डकेट ने 16 मैच की 30 पारियों में 35.44 के औसत और 89.14 के स्ट्राइक रेट से 1028 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

04 / 06
Share

जैक क्रॉली-984

इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। क्रॉली ने अबतक खेले 13 टेस्ट मैच की 23 पारियों में 42.78 के औसत से 943 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। 189 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

05 / 06
Share

उस्मान ख्वाजा-943

ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल और चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तीसरे चक्र में ख्वाजा ने 12 मैच की 24 पारियों में 41 के औसत से 943 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक 5 अर्धशतक जड़े हैं। 141 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

06 / 06
Share

ओली पोप-835

इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज ओली पोप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं। पोप ने अबतक खेले 13 मैच की 24 पारियों में 34.79 के औसत से 835 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। 196 उनका इस दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।