IPL में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी, टॉप पर युवा बल्लेबाज

Fastest Fifty in IPL History: आईपीएल का रोमांचक जल्द शुरू होने वाला है। फटाफट क्रिकेट के हर सीजन में पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं और नए रिकॉर्ड बनते हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-1

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए यशस्वी ने 11 मई 2023 को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। यह रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम है।

02 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-2

पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए केएल राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने यह अर्धशतक 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जड़ा था। वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

03 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-3

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए पैट कमिंस ने भी 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 6 अप्रैल 2022 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह कारनामा किया था। वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।

04 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-4

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए यूसुफ पठान ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 24 मई 2014 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

05 / 05
Share

खिलाड़ी नंबर-5

कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने भी 15 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 7 मई 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लोर के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वे आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।