ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार 22 नवंबर, 2024 को पर्थ में होने जा रहा है। टीम इंडिया ने इस अहम दौरे के लिए अपनी कमर कस ली है। लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया के उसके घर पर टेस्ट सीरीज में पटखनी देने वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत की हैट्रिक पर है। भारतीय टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं 6 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।

01 / 06
Share

यशस्वी जायसवाल

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से वो लगातार भारतीय टीम में बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में जायसवाल ने 700 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायसवाल पहली बार खेलते नजर आएंगे।

02 / 06
Share

देवदत्त पडिक्कल

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल को अंतिम समय में टीम में शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया है। पडिक्कल ने भी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अबतक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पर्थ टेस्ट में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है।

03 / 06
Share

नीतीश रेड्डी

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को मिला और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए। उन्हें पर्थ में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

04 / 06
Share

हर्षित राणा

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले 22 साल के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। उन्हें भी पर्थ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

05 / 06
Share

प्रसिद्ध कृष्णा

चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं। उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली है लेकिन पहली बार टेस्ट क्रिकेट कंगारुओं के खिलाफ उनके घर पर खेलते नजर आ सकते हैं।

06 / 06
Share

ध्रुव जुरेल

ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार अंदाज में टेस्ट डेब्यू करने वाले धुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिजर्व विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। उन्होंने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में बतौर बल्लेबाज भी मौका मिल सकता है।