ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार 22 नवंबर, 2024 को पर्थ में होने जा रहा है। टीम इंडिया ने इस अहम दौरे के लिए अपनी कमर कस ली है। लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया के उसके घर पर टेस्ट सीरीज में पटखनी देने वाली टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत की हैट्रिक पर है। भारतीय टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं 6 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से वो लगातार भारतीय टीम में बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में जायसवाल ने 700 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायसवाल पहली बार खेलते नजर आएंगे।
देवदत्त पडिक्कल
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल को अंतिम समय में टीम में शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया है। पडिक्कल ने भी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अबतक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। पर्थ टेस्ट में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है।
नीतीश रेड्डी
बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को मिला और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए। उन्हें पर्थ में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।
हर्षित राणा
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले 22 साल के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। उन्हें भी पर्थ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
प्रसिद्ध कृष्णा
चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आए हैं। उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेली है लेकिन पहली बार टेस्ट क्रिकेट कंगारुओं के खिलाफ उनके घर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
ध्रुव जुरेल
ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार अंदाज में टेस्ट डेब्यू करने वाले धुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिजर्व विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। उन्होंने इंडिया-ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में बतौर बल्लेबाज भी मौका मिल सकता है।
लेडी IAS को कौन कर सकता है सस्पेंड, किसके पास होती है पावर
Stars Spotted Today: पत्नी मीरा राजपूत संग रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुए शाहिद कपूर, मलाइका-अनन्या के लुक ने खींचा ध्यान
ये मिसाइल है दुनिया की सरताज, जद में है पूरा संसार
गाय-भैंस नहीं बल्कि इस भूरी चीज़ का दूध पीती हैं अनुष्का शर्मा.. मक्खन सी त्वचा का है राज, घर पर ही आप भी ऐसे बनाएं
ये है दुनिया की सबसे महंगी कार, इतनी कीमत में पीढ़यां संवर जाएंगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited